/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/kS65gOUHPtvxcIqZ5qd0.jpg)
IPO News: यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ खुल गया है. इसके जरिए कंपनी का 687 करोड़ जुटाने का प्लान है. (pixabay)
Yatharth Hospital IPO Open For Subscription: आज यानी 26 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ऑपरेट करने वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी का 687 करोड़ जुटाने का प्लान है. यह सब्सक्रिप्शन के लिए 28 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ का आकार 687 करोड़ होगा. इश्यू के तहत कंपनी 490 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, 65.51 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. ब्रोकरेज हाउस ने आईपीओ में निवेश की सलाह दी है.
IPO पर सब्सक्राइब रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज ने यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 के फाइनेंशियल पर IPO का वैल्युएशन 39.2x P/E, 20.9x EV/EBITDA और 5.4x EV/Sales है. भारत में वर्तमान हेल्थकेयर एक्सपेंडिचर काफी हद तक प्राइवेट एक्सपेंडिचर द्वारा हावी है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के क्षेत्रों में प्रति 10,000 जनसंख्या पर डॉक्टर और नर्स का घनत्व औसत से कम है. कंपनी की विस्तार योजनाओं के पक्ष में आगे चलकर इसमें सुधार होने की उम्मीद है. झांसी-ओरछा अस्पताल के उनके हालिया अधिग्रहण का उद्देश्य नए जियोग्राफीज में विस्तार करना और रीजनल हेल्थकेयर मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है. कंपनी का नई, अधिक एडवांस स्पेशिलिटीज के लिए क्षमताओं के निर्माण पर फोकस है, जिनका संबंधित माइक्रो मार्केट में हाई डिमांड है और हायर ARPOB डिलिवर करते हैं. मजबूत फाइनेंशियल, उत्तर भारत में ग्रोथ की संभावनाएं, आईपीओ के बाद डेट फ्री कंपनी, एडवांस और पेशेंट-फ्रेंडली सुविधाओं को देखते हुए ब्रोकरेज ने 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है.
ITC के लिए होटल डीमर्जर बनेगा गेमचेंजर! निवेशकों को क्या करना चाहिए, शेयर पर ब्रोकरेज व्यू
जियोजीत फाइनेंशियल के अनुसार 300 रुपये के अपर प्राइस पर देखें तो Yatharth Hospital P/E of 39.2x (on FY23 EPS) पर मिल रहा है जो पियर्स की तुलना में आकर्षक वैल्युएशन है. कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ, स्टेबल मार्जिन, स्ट्रैटेजिक एक्वीजीशन, मेडिकल टूहरज्म में रिवाइवल और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के बेहतर आउटलुक को देखते हुए इस आईपीओ में ब्रोकरेज हाउस ने मिड से लॉन्ग्स टर्म में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. पियर्स की बात करें तो अपोलो हॉस्पिटल अपनी अर्निंग के 91 गुना, फोर्टिस हेल्थकेयर 43 गुना, मैक्स हेल्थकेयर 54 गुना और Narayana Hrudayalaya 35 गुना पर ट्रेड कर रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में 3 सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल
यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का परिचालन किया जा रहा है. कंपनी के पास कुल 1,405 बेड की कैपिसिटी है. इनमें ओरछा में कंपनी की सब्सिडियरी रामराज मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल के 305 बेड शामिल हैं. मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 520 करोड़ रुपये पर रहा था. इस अवधि में मुनाफा 65.7 करोड़ रुपये रहा था. ओएफएस के तहत विमला त्यागी की ओर से 37.43 लाख शेयरों की पेशकश की जाएगी. प्रेम नारायण त्यागी 20.21 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे. वहीं, नीना त्यागी 7.87 लाख शेयरों की पेशकश करेंगी.
ग्रे मार्केट में बना हुआ है क्रेज
यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ खुलने वाले दिन कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 300 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 25 फीसदी है.
कम से कम 15000 निवेश जरूरी
निवेशक कम-से-कम 50 शेयरों के लॉट साइज के लिए आवेदन कर पाएंगे. यानी कम से कम 15,000 रुपये लगाने जरूरी होंगे. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,95,000 रुपये लगा सकते हैं. इस इश्यू के तहत 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हैं. इसी तरह 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व हैं. वहीं 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने, पूंजीगत व्यय के लिए धन उपलब्ध कराने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. टेंसिव फिस्कल सर्विसेज, एम्बिट प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.