scorecardresearch

Yatharth Hospital IPO: आईपीओ खुलने से पहले 25% प्रीमियम पर स्‍टॉक, 300 रुपये इश्‍यू प्राइस, 26 जुलाई से निवेश का मौका

IPO News: यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ का आकार 687 करोड़ होगा. इश्यू के तहत कंपनी 490 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, 65.51 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे.

IPO News: यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ का आकार 687 करोड़ होगा. इश्यू के तहत कंपनी 490 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, 65.51 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IPO Market

Yatharth Hospital IPO: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (file image)

Yatharth Hospital IPO to Open: जून के अंतिम हफ्ते से ही प्राइमरी मार्केट में जमकर हलचल देखने को मिल रही है. एक के बाद एक कंपनियां स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हो रही हैं या लिस्टिंग की तैयारी कर रही हैं. इसी क्रम में 26 जुलाई को दिल्‍ली-एनसीआर में सुपरस्‍पेशिएलिटी हॉस्पिटल ऑपरेट करने वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी का 687 करोड़ जुटाने का प्‍लान है. यह सब्सक्रिप्शन के लिए 28 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है. अगर आप भी इसमें निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले इसकी डिटेल जान लें.

इस आईपीओ का आकार 687 करोड़ होगा. इश्यू के तहत कंपनी 490 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, 65.51 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. ओएफएस के तहत विमला त्यागी की ओर से 37.43 लाख शेयरों की पेशकश की जाएगी. प्रेम नारायण त्यागी 20.21 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे. वहीं, नीना त्यागी 7.87 लाख शेयरों की पेशकश करेंगी. बता दें कि यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का परिचालन किया जा रहा है. कंपनी के पास कुल 1,405 बेड की कैपिसिटी है. इनमें ओरछा में कंपनी की सब्सिडियरी रामराज मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल के 305 बेड शामिल हैं.

ग्रे मार्केट में 25% प्रीमियम

Advertisment

यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ खुलने के पहले कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 300 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 25 फीसदी है.

एक लॉट में 50 शेयर

निवेशक कम-से-कम 50 शेयरों के लॉट साइज के लिए आवेदन कर पाएंगे. यानी कम से कम 15,000 रुपये लगाने जरूरी होंगे. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,95,000 रुपये लगा सकते हैं. इस इश्यू के तहत 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हैं. इसी तरह 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व हैं. वहीं 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने, पूंजीगत व्यय के लिए धन उपलब्ध कराने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. टेंसिव फिस्कल सर्विसेज, एम्बिट प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 520 करोड़ रुपये पर रहा था. इस अवधि में मुनाफा 65.7 करोड़ रुपये रहा था.

Stock Market Ipo