/financial-express-hindi/media/post_banners/Gn4rP0M4DdIY5qy0qvmL.jpg)
: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज अपना आईपीओ लाने जा रही है.
Yatharth Hospital & Trauma Care Services IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 610 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह कंपनी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में निजी अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करती है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 610 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा, इसके प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप एंटिटी द्वारा 65.51 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
IPO से जुड़ी डिटेल
ओएफएस के हिस्से के रूप में, विमला त्यागी द्वारा 37.43 लाख इक्विटी शेयर, प्रेम नारायण त्यागी द्वारा 20.21 लाख इक्विटी शेयर और नीना त्यागी द्वारा 7.87 लाख इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी 122 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है.
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान में करेगी. इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए भी किया जाएगा. इस राशि का इस्तेमाल अधिग्रहण और अन्य स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव के माध्यम से इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इसे खर्च किया जाएगा.
जानें कंपनी के बारे में
कंपनी दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का संचालन करती है और हाल ही में इसका विस्तार मध्य प्रदेश में हुआ है. इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
(इनपुट-पीटीआई)