scorecardresearch

Year-Ender 2020: कोरोना संकट में भी अरबपतियों की 840 लाख करोड़ बढ़ी दौलत, चाइनीज हुए सबसे अमीर

Country's Billionaires Gained Highest Wealth in 2020: फोर्ब्स के मुताबिक एक साल में दुनिया भर के अरबपतियों की नेटवर्थ 20 फीसदी तक बढ़ी है.

Country's Billionaires Gained Highest Wealth in 2020: फोर्ब्स के मुताबिक एक साल में दुनिया भर के अरबपतियों की नेटवर्थ 20 फीसदी तक बढ़ी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
year ender 2020 world Billionaires worth increased 20 percent this year check countrywise list elon musk tesla highest increased

इस साल सबसे अधिक संपत्ति एलन मस्क की बढ़ी है.

Country's Billionaires Gained Highest Wealth in 2020: कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर के कई देशों में लॉकडाउन लगाए गए जिसके कारण कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ. इसके अलावा भारत समेत कई देशों में जीडीपी ग्रोथ निगेटिव में चली गई है. Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक इन सबके बावजूद दुनिया भर के अमीरों की संपत्ति में 840 लाख करोड़ रुपये की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इस साल दुनिया भर के 2200 से अधिक अरबपतियों की संपत्ति 139.73 लाख करोड़ रुपये (1.9 ट्रिलियन डॉलर) तक बढ़ गई. भारत की बात करें तो अरबपतियों की संपत्ति बढ़ने के मामले में यह चौथे स्थान पर रहा और यहां के अरबपतियों की संपत्ति इस साल 5.5 लाख करोड़ (7500 करोड़ डॉलर) तक बढ़ी. इस साल सबसे अधिक संपत्ति चीन के अरबपतियों की बढ़ी है.

एक साल में 20 फीसदी बढ़ी दौलत

फोर्ब्स के मुताबिक पिछले हफ्ते 11 दिसंबर को दुनिया भर के अरबपतियों की नेटवर्थ 838.14 लाख करोड़ रुपये (11.4 ट्रिलियन डॉलर) की थी जो पिछले साल 31 दिसंबर 2019 के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है. पिछले साल के अंतिम दिन दुनिया भर के 2200 से अधिक अरबपतियों की नेटवर्थ 698.45 करोड़ रुपये (9.5 ट्रिलियन डॉलर) थी. यह कैलकुलेशन स्टॉक प्राइसेज के आधार पर किया जाता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारत के अरबपतियों के लिए कैसा रहा ये साल? किसकी दौलत सबसे ज्यादा बढ़ी

सबसे अधिक अमीर हुए चाइनीज

पिछले एक साल में सबसे अधिक संपत्ति चीन के अरबपतियों की बढ़ी है. उनकी संपत्ति 60 फीसदी (55.2 लाख करोड़ रुपये) बढ़कर 147.08 लाख करोड़ रुपये (2 ट्रिलियन डॉलर) पहुंच गई. हालांकि अभी भी सबसे अमीर लोग अमेरिका में हैं. अमेरिकी अरबपतियों की नेटवर्थ 294.18 लाख करोड़ रुपये (4 ट्रिलियन डॉलर) है. इस प्रकार अमेरिकी अरबपतियों की संपत्ति पिछले एक साल में 41.2 लाख करोड़ रुपये (56 हजार करोड़ डॉलर) बढ़ी है. चीन के अरबपतियों की नेटवर्थ अभी भी अमेरिकी अरबपतियों की संपत्ति से करीब आधी है.

भारत इस सूची में चौथे स्थान पर है. भारतीय अरबपतियों की संपत्ति पिछले एक साल में 5.5 लाख करोड़ रुपये (7500 बिलियन डॉलर) बढ़कर 35.3 लाख करोड़ रुपये (48 हजार करोड़ डॉलर) पहुंच गई. उनकी दौलत में 19 फीसदी का इजाफा हुआ. नीचे एक सारिणी दी हुई है, इसमें देख सकते हैं कि किस देश के अरबपतियों की संपत्ति कितनी बढ़ी है.

year ender 2020 world Billionaires worth increased 20 percent this year check countrywise list alun musk tesla higehst increased चीन के अरबपति सबसे अधिक अमीर हुए. (फोर्ब्स डेटा)

मस्क के लिए सबसे बेहतर रहा यह साल

टेस्ला के मालिक की बात करें तो 2020 सबसे बेहतर उनके लिए ही रहा. इस साल उनकी संपत्ति में करीब 8 लाख करोड़ रुपये (11 हजार डॉलर) की बढ़ोतरी हुई और इस बढ़ोतरी के बाद अब उनकी संपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये (13.7 हजार करोड़ डॉलर) हो गई. अब वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह टेस्ला मोटर्स के शेयरों में 630 फीसदी की बढ़ोतरी रही.

कुछ देशों के अमीरों की संपत्ति में गिरावट

ऐसा नहीं है कि इस साल दुनिया भर के अरबपतियों की संपत्ति में इजाफा हुआ है. ब्राजील के करीब 50 अरबपतियों की संपत्ति में 95.6 हजार करोड़ रुपये (1300 करोड़ डॉलर) की गिरावट आई. थाइलैंड के करीब 30 अरबपतियों की नेटवर्थ में 44.1 हजार करोड़ रुपये (600 करोड़ डॉलर) की गिरावट आई.

Elon Musk Forbes