/financial-express-hindi/media/post_banners/Fun3hB4aZkz7k66EazSl.jpg)
सेंसेक्स के लिए यह साल इसलिए भी अहम रहा कि 40 हजार से 50 हजार पहुंचने में सेंसेक्स को करीब 21 महीने लगे लेकिन इस साल यह इतना मजबूत हुआ कि महज 8 महीने में ही इसने 50 हजार से 60 हजार के लेवल को पार कर दिया.
Sensex 47k to 61k: पिछले साल कोरोना महामारी के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई थी. यह 24 मार्च 2020 को 25638.90 के निचले स्तर तक लुढ़क गया था लेकिन उसके बाद इसमें धीरे-धीरे रिकवरी शुरू हुई और इस साल तो इसने अहम शिखर छुए. सेंसेक्स ने पहली बार 25 जुलाई 1990 को एक हजार का लेवल पार किया था और फिर अगले एक हजार यानी दो हजार के लेवल को करीब डेढ़ साल बाद 15 जनवरी को पार किया. यह साल सेंसेक्स के लिए इस मामले में अहम रहा कि इस साल सेंसेक्स ने कई हजारी सफर पार किए.
घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स ने इस साल 47 हजार से 61 हजार का सफर पूरा किया. सेंसेक्स के लिए यह साल इसलिए भी अहम रहा कि 40 हजार से 50 हजार पहुंचने में सेंसेक्स को करीब 21 महीने लगे लेकिन इस साल यह इतना मजबूत हुआ कि महज 8 महीने में ही इसने 50 हजार से 60 हजार के लेवल को पार कर दिया.
इस साल ऐसा रहा Sensex का 47 हजार से 61 हजारी सफर
- 48 हजार: पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को 47,751.33 पर बंद हुआ था. इसके बाद इसने महज कुछ ही दिनों में 4 जनवरी को 48 हजार का लेवल पार किया और यह 48176.80 को लेवल पर बंद हुआ.
- 49 हजार: इस साल के पहले महीने में सेंसेक्स ने एक हफ्ते में ही एक और अहम पड़ाव पार किया है. सेंसेक्स ने 11 जनवरी को 49 हजार का लेवल पार किया और 49269.32 के लेवल पर बंद हुआ.
- 50 हजार: 49 हजार का लेवल पार करने के बाद सेंसेक्स अगले महीने फरवरी में एक बार फिर अहम पड़ाव पार किया. आम बजट पारित होने के बाद यह घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स पहली बार 3 फरवरी को 50 हजार के पार पहुंचकर 50,255.75 पर बंद हुआ था.
- 51 हजार: एक हफ्ते के भीतर सेंसेक्स एक हजार अंक और मजबूत हुआ. 15 फरवरी को यह 51 हजार के पार पहुंचकर 51,348.77 पर बंद हुआ था.
- 52 हजार: 51 हजार का अहम पड़ाव पार करने के बाद सेंसेक्स एक हफ्ते में ही फिर एक हजार अंक मजबूत हुआ और यह 52 हजार के पार पहुंचकर बंद हुआ. सेंसेक्स 15 फरवरी को 52.154.13 पर बंद हुआ था.
- 53 हजार: इस साल के पहले दो महीने में ही सेंसेक्स ने 48 हजार से लेकर 52 हजार का लेवल पार किया था लेकिन इसके बाद सेंसेक्स को अगला अहम पड़ाव पार करने में पांच महीने लग गए. सेंसेक्स 7 जुलाई को 53 हजार का लेवल पार कर 53,054.76 पर बंद हुआ था.
- 54 हजार: सेंसेक्स ने 53 हजार का लेवल पार करने के अगले ही महीने 54 हजार का भी लेवल पार कर दिया. सेंसेक्स पहली बार 4 अगस्त 2021 को 54 हजार के पार पहुंचकर 54,369.77 पर बंद हुआ था.
- 55 हजार: 54 हजार का लेवल पार करने के दो हफ्ते के भीतर ही सेंसेक्स एक हजार अंक और मजबूत हो गया और यह 13 अगस्त को 55 हजार का लेवल पार कर 55,437.29 पर बंद हुआ था.
- 56 हजार: सेंसेक्स के लिए अगला अहम पड़ाव 56 हजार था जिसे उसने अगस्त में ही पार कर लिया. 54 हजार का लेवल पार करने के 14 दिन बाद सेंसेक्स ने 27 अगस्त को 56 हजार का लेवल पार कर 56,124.72 पर बंद हुआ था.
- 57 हजार: सेंसेक्स के लिए अगस्त का महीना बहुत शानदार रहा. अगस्त की शुरुआत में यह 54 हजार के लेवल के नीचे थे और महीने के आखिरी दिन इसने 57 हजार के लेवल को पार कर दिया. 31 अगस्त को यह 57,552.39 पर बंद हुआ था.
- 58 हजार: सेंसेक्स के लिए अगस्त का महीना बहुत शानदार रहा और इसने कई अहम पड़ाव पार किए. अगले ही महीने सितंबर में भी इसकी तेजी बनी रही और यह 3 सितंबर को 58 हजार का लेवल पार कर 58129.95 पर बंद हुआ था.
- 59 हजार: घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स के 58 हजार का लेवल पार करने के दो हफ्ते के भीतर ही इसने 59 हजार का भी लेवल पार हो गया और यह 16 सितंबर को मजबूती के साथ 59,141.16 पर बंद हुआ था.
- 60 हजार: सेंसेक्स पहली बार 3 जून 2019 को 40 हजार के पार पहुंचकर बंद हुआ था और इससके बाद 50 हजार के पार पहुंचने में इसे करीब 21 महीने लगे. सेंसेक्स पहली बार 3 फरवरी 2021 को 50 हजार के पार पहुंचकर बंद हुआ था. इसके बाद इसे अगले 10 हजार अंक जोड़ने में महज आठ महीने ही लगे और इस साल सितंबर में यह 60 हजार के पार पहुंच गया. सेंसेक्स 24 सितंबर को 60 हजार के पार पहुंचकर 60,048.47 पर बंद हुआ था. वैक्सीनेशन में तेजी और आर्थिक गतिविधियों में सुधार के दम पर सेंसेक्स इस अहम पड़ाव पर पहुंचने में सफल हो पाया.
- 61 हजार: 60 हजार का अहम लेवल पार करने के अगले ही महीने अक्टूबर में सेंसेक्स ने अगला अहम पड़ाव पार किया और 14 अक्टूबर को यह 61 हजार के लेवल को पार कर गया. सेंसेक्स पहली बार 14 अक्टूबर को 61,305.95 पर पहुंचकर बंद हुआ था.
अभी क्या है सेंसेक्स की स्थिति?
सेंसेक्स ने करीब दो महीने पहले अक्टूबर में 61 हजार के लेवल को पार किया लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आ गई. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के चलते निवेशक संशकित हो गए. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने निवेशकों के मन में एक बार फिर से रिस्ट्रिक्शंस की आशंका बनी जिसके चलते वे बाजार से पैसे खींचने लगे. दुनिया भर के कई देशों में रिस्ट्रिक्शंस लगाए जाने लगे जिसके चलते निवेशकों की आशंका और मजबूत हुई. सेंसेक्स इस समय 58 हजार के लेवल के नीचे है.