New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/a7u1TBqZNtSbxRnPTcju.jpg)
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का आईपीओ इस साल मुनाफे के मामले में सबसे शानदार रहा.
Top 5 IPOs in 2021: वर्ष 2021 आईपीओ निवेशकों के लिए बहुत शानदार रहा और इस साल देश का सबसे बड़ा आईपीओ आया. हालांकि इस आईपीओ को निवेशकों की बहुत बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और लिस्टिंग भी उत्साहजनक नहीं रहा. परफॉरमेंस के आधार पर बात करें तो इस साल का सबसे बेहतर आईपीओ पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का साबित हुआ और इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 295 गुना अधिक भाव पर है. वहीं सब्सक्रिप्शन के आधार पर बात करें तो इस साल सबसे अधिक लैटेंट व्यू एनालिटिक्स को बिड हासिल हुए थे और यह 326 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था.
Advertisment
परफॉरमेंस के आधार पर इस के टॉप 5 आईपीओ
- पराग एयरोस्पेस की सब्सिडियरी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence And Space Technologies) का आईपीओ इस साल मुनाफे के मामले में सबसे शानदार रहा. इसने लिस्टिंग पर निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया था और 175 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 171.43 फीसदी प्रीमियम यानी 475 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए. अभी इसके भाव 295.4 फीसदी प्रीमियम पर हैं.
- पारस डिफेंस एंड स्पेस के बाद इस साल सबसे अधिक गेन एमटीएआर (MTAR), न्यूरेका (Nureca), लक्ष्मी ऑर्गेनिक (Laxmi Organic) और लैटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics) के जरिए आईपीओ निवेशकों को मिला.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/EpljleMvAuL8lRTZfHXb.jpg)
सब्सक्रिप्शन के आधार पर इस साल के टॉप 5 आईपीओ
- परफॉरमेंस के आधार पर आईपीओ निवेशकों के लिए लैटेंट व्यू एनालिटिक्स पांचवा सबसे बड़ा इश्यू साबित हुआ लेकिन अगर सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इस इश्यू को सबसे अधिक बोली हासिल हुए. लैटेंट व्यू एनालिटिक्स का 600 करोड़ रुपये का आईपीओ 326 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 119 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था.
- लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के बाद सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन पारस डिफेंस एंड स्पेस, टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries), एमटीएआर टेक्नोलॉजीज और तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) के आईपीओ को हासिल हुए.
इश्यू साइज के हिसाब इस साल के टॉप 5 आईपीओ
- साइज के मुताबिक इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम का साबित हुआ. पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम (वन 97 कम्यूनिकेशंस) का 18300 करोड़ रुपये आईपीओ न सिर्फ इस साल का बल्कि अब तक का सबसे बड़ा इश्यू साबित हुआ.
- पेटीएम के बाद इस साल सबसे बड़ा आईपीओ ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato), पॉवरग्रिड, स्टारहेल्थ और सोना बीएलडब्ल्यू का रहा.