scorecardresearch

YES बैंक ग्राहकों को राहत, अब ऑनलाइन 2 लाख से ज्यादा के क्रेडिट कार्ड बकाए का कर सकेंगे भुगतान

यस बैंक के ग्राहक अब अपने क्रेडिट कार्ड और कर्ज की किस्तों के बकाए का दो लाख रुपये से अधिक का भी भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

यस बैंक के ग्राहक अब अपने क्रेडिट कार्ड और कर्ज की किस्तों के बकाए का दो लाख रुपये से अधिक का भी भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

author-image
FE Online
New Update
YES बैंक ग्राहकों को राहत, अब ऑनलाइन 2 लाख से ज्यादा के क्रेडिट कार्ड बकाए का कर सकेंगे भुगतान

Yes Bank

yes bank customers can now pay more than two lakh rupees of credit card dues and loan dues from other bank accounts online यस बैंक के ग्राहक अब अपने क्रेडिट कार्ड और कर्ज की किस्तों के बकाए का दो लाख रुपये से अधिक का भी भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

कैपिटल क्राइसिस के संकट में फंसे यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए एक और राहत की खबर है. यस बैंक के ग्राहक अब अपने क्रेडिट कार्ड और कर्ज की किस्तों के बकाए का दो लाख रुपये से अधिक का भी भुगतान दूसरे बैंक से ऑनलाइन कर सकते हैं. यस बैंक ने बुधवार को ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी. यस बैंक ने एक ही दिन पहले क्रेडिट कार्ड या कर्ज के बकाये के भुगतान के लिये अन्य बैंक के खातों से IMPS और NEFT की सुविधा दोबारा शुरू की थी. अब बैंक ने इस तरह के भुगतान के लिए RTGS सेवाएं भी शुरू कर दी हैं.

Advertisment

NEFT की सुविधा पहले से मौजूद

आरटीजीएस के जरिये दो लाख रुपये से अधिक के भुगतान किये जा सकते हैं. एनईएफटी के जरिये दो लाख रुपये तक के भुगतान की ही सुविधा है. बैंक ने एक ट्वीट में कहा कि यस बैंक के बकायों के भुगतान के लिये आरटीजीएस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. अब आप किसी दूसरे बैंक के खाते से यस बैंक के क्रेडिट कार्ड या कर्ज की बकाया किस्तों का भुगतान कर सकते हैं.

रिजर्व बैंक ने कुप्रबंधन के मद्देनजर यस बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. इसके बाद 5 मार्च से 3 अप्रैल की अवधि तक के लिए यस बैंक के उपभोक्ताओं के ऊपर अधिकतम पचास हजार रुपये निकालने की सीमा लगा दी गई है. रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रण लिये जाने के बाद यस बैंक की ऑनलाइन लेन-देन की सेवाओं पर अस्थायी रोक लग गई थी. यस बैंक के खाते से ऑनलाइन भुगतान पर अभी भी रोक जारी है.

बुरी तरह पिटने के बाद Y% तES बैंक 424क उछला, एक दिन में निवेशकों ने कमाए 1900 करोड़

किसी भी बैंक के एटीएम से ​निकाल सकते हैं पैसा

8 मार्च को भी बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने की अनुमति दी थी. हालांकि मंथली निकासी की लिमिट 50 हजार रुपये ही है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस हफ्ते निकासी की लिमिट हटाई जा सकती है. सोमवार को बैंक के नवनियुक्‍त प्रशासक प्रशांत कुमार ने कहा था कि बैंक पर लगी बंदिशें (मोरेटोरियम) को शनिवार तक हटाया जा सकता है. उन्‍होंने यह भी बताया कि बैंक अपने ग्राहकों के लिए सभी सेवाओं को बहाल करने की दिशा में बढ़ रहा है.

(Input: PTI)