/financial-express-hindi/media/post_banners/Oe4HLfhuMKIQACIKq96X.jpg)
Yes Bank FY23Q4: जनवरी से मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 45 फीसदी घटकर, 202 करोड़ रह गया है.
Yes Bank FY23Q4: यस बैंक ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस दौरान कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जनवरी से मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 45 फीसदी घटकर 202 करोड़ रह गया, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 371.88 करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 23 के लिए, बैंक का नेट प्रॉफिट 32.7 फीसदी घटकर 717 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने इसकी जानकारी अपने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी.
क्यों गिरा बैंक का मुनाफा?
यस बैंक का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 के आखिरी तिमाही में हुए नेट प्रॉफिट में 45 फीसदी की गिरावट की वजह बैड लोन है. बैंक ने कहा कि कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाने के चलते मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसके मुनाफे पर असर पड़ा है. इधर इस बैंक द्वारा रिजल्ट जारी करने से पहले उसके शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली थी. कल यानी 21 अप्रैल कक यस बैंक के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 16.22 रुपये पर बंद हुए थे. यस बैंक का 52 सप्ताह का लो लेवल 12.26 रुपये है. गौरतलब है कि साल दर साल (YoY) आधार पर यस बैंक के शेयर ने 25.08 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
ICICI FY23Q4 Result: नेट प्रॉफिट 27% बढ़कर 9,852.70 करोड़ रुपए हुआ, एसेट क्वालिटी में भी सुधार
ऑपरेटिंग इनकम 19% बढ़ा
बैंक ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर उसका नेट प्रॉफिट 293 फीसदी बढ़कर 51.52 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च तिमाही में 15.4 फीसदी बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने कहा कि यह लगातार दूसरा साल है, जब वह मुनाफा दर्ज करने में सफल रहा है. ओवरऑल डिपॉजिट्स में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बैंक का मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम 19 प्रतिशत बढ़कर 2,341.80 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,963.59 करोड़ रुपये था.