/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/19/xJw1OLlUpWmbr5gyfLGL.jpg)
प्राइवेट बैंक के NII में लगभग 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Photograph: (Image: FE File)
Yes Bank FY26 Q1 Results: यस बैंक ने 30 जून को खत्म पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए. चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में प्राइवेट बैंक ने सालाना आधार पर प्रॉफिट में 59.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. पहली तिमाही में बैंक को 801 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 502 करोड़ था.
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में Yes Bank की कुल आमदनी 9348.11 करोड़ रही. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की आमदनी 8918.14 करोड़ थी. इस हिसाब में FY26 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आमदनी में 4.82 फीसदी बढ़त दर्ज की गई. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) Q1FY26 में सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर 2371 करोड़ रुपये पहुंच गई. इस तिमाही के लिए Net Interest Margin (NIM) 2.5 फीसदी रहा.
(खबर अपडेट हो रही है ...)