/financial-express-hindi/media/post_banners/N1dbdSVvu3vBtfaApbx7.jpg)
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए येस बैंक ने नियोकॉर्ड टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी किया है.
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए YES बैंक ने नियोकॉर्ड टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी किया है. इस साझेदारी के तहत एक को-ब्रांडेड प्रीपेड कार्ड ‘YES BANK Neokred Card’ लांच किया गया है. इस कार्ड को कॉरपोरेट कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से प्रयोग कर सकती हैं जैसेकि वे अपने कर्मियों को इसे सैलरी कार्ड या एक्सपेंस कार्ड के रूप में उपलब्ध करा सकती हैं. इस प्रीपेड कार्ड को नियोकार्ड के कॉरपोरेट सहयोगियों को ऑफर किया जाएगा. नियोकॉर्ड के कॉरपोरेट सहयोगी कई सेक्टर में हैं जैसेकि हेल्थकेयर, वित्तीय संस्थान, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां, तेल कंपनियां, शिक्षण संस्थान, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर.
कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स के अलावा इंस्टैंट डिस्काउंट भी
इस कार्ड में जैसा कि नाम से पता चलता है, पहले से ही बैलेंस रहेगा. इसका इस्तेमाल खरीदारी, यूटिलिटी बिल के भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट शॉपिंग और एटीएम से कैश निकालने के लिए किया जा सकता है. नियोकॉर्ड के यूजर्स को कई फायदे भी ऑफर किए जा रहे हैं, जैसे कि उन्हें खर्च पर कैशबैक, रिवॉर्ड्स, इंस्टैंट डिस्काउंट, एक खरीदें पाएं एक मुफ्त, एयरपोर्ट लाउंस एक्सेस मिलेगा.
इस कार्ड के फायदे
- बिना कोई बैंक खाता खोले भी आसान एनरोलमेंट यानी यूजर्स के पास यह कार्ड होने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है.
- सुरक्षित सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म के जरिए तेज ट्रांजैक्शन
- रियल टाइम में बिजनस एक्सपेंडिचर को देखने की सुविधा
- रिवार्ड मिलते हैं और कई प्रमोशनल प्रोग्राम के जरिए कार्डधारक को फायदा मिलता है.
- कार्ड यूजेज को डिफाइन किया जा सकता है जैसे कि मील कार्ड, फ्यूल कार्ड, ट्रैवल कार्ड इत्यादि.
- खाने, लाइफस्टाइल और ट्रैवल समेत अन्य प्रकार के खर्चों में देश भर के 25 हजार से अधिक कारोबारियों के यहां इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर.
- एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा.
- डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा.
- इस कार्ड के जरिए खरीदारी की जा सकती है, यूटिलिटी बिल का भुगतान किया जा सकता है. ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग के अलावा एटीएम से कैश विदड्रॉल भी किया जा सकता है.
- यह सुविधाजनक है क्योंकि यूजर एक मोबाइल ऐप के जरिए बैलेंस और अंतिम लेन-देन भी देख सकता है.