/financial-express-hindi/media/post_banners/000YvUm70suxVxJIByi9.jpg)
Yes Bank continues to benefit from liquidity support of around Rs 25,000 crore from the Reserve Bank of India (RBI) as of July 28, 2020.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/AivmlSsNBCdYpcQr8P6T.jpg)
Yes Bank Q1 Result: अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान यस बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 45.44 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल के मुकाबले 60 फीसदी कम है. यस बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही में 113.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. यस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 32.8 फीसदी घटकर 6,106.74 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 की समान अवधि में 9,088.80 करोड़ रुपये थी.
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय घटकर 5,486.08 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,816.14 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही के लिए बैंक ने फंसे हुए कर्ज और आकस्मिक व्यय के लिए 1,086.61 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,784.11 करोड़ रुपये था.
COVID के कारण नुकसान झेल रहे छोटे कारोबारियों के लिए Mastercard आई आगे, देगी 250 करोड़ रु की मदद
कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट रहा 95.56 करोड़
जून तिमाही में समेकित आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 95.56 करोड़ रुपये से घटकर 34.05 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में पर्याप्त गिरावट आई और 30 जून 2020 तक कुल एडवांस के मुकाबले उसका ग्रॉस एनपीए 17.30 फीसदी था. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5.01 और मार्च 2020 में समाप्त हुई तिमाही के दौरान 16.80 फीसदी था. बैंक का शुद्ध एनपीए 4.96 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2.9 फीसदी था.