scorecardresearch

Yes Bank Q3 Results: येस बैंक के मुनाफे में 77% की उछाल, सितंबर 2019 के बाद पहली बार बैलेंस शीट 3 लाख करोड़ के पार

Yes Bank Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक येस बैंक ने आज (22 जनवरी) दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजों का एलान किया है. येस बैंक को अक्टूबर-दिसंबर 2021 में सालाना आधार पर करीब 77 फीसदी अधिक मुनाफा हासिल हुआ.

Yes Bank Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक येस बैंक ने आज (22 जनवरी) दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजों का एलान किया है. येस बैंक को अक्टूबर-दिसंबर 2021 में सालाना आधार पर करीब 77 फीसदी अधिक मुनाफा हासिल हुआ.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Yes Bank Q3 profit rises 77 percent to Rs 266 crore

सिबंतर 2019 के बाद पहली बार येस बैंक का बैलेंस शीट दिसंबर 2021 तिमाही में 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा.

Yes Bank Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक येस बैंक ने आज (22 जनवरी) दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजों का एलान किया है. येस बैंक को अक्टूबर-दिसंबर 2021 में सालाना आधार पर करीब 77 फीसदी अधिक 266.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. एक साल पहले दिसंबर 2020 तिमाही में बैंक को 150.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि पिछली तिमाही में बैंक के आय में गिरावट आई और एक साल पहले 6408.53 करोड़ रुपये के आय की तुलना में बैंक को दिंसबर 2021 तिमाही में 5632.03 करोड़ रुपये की आय हुई.

Cheapest Car Loan: नई कार खरीदने की है योजना? चेक करें कौन सा बैंक दे रहा सस्ता लोन

Yes Bank के दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजे

Advertisment
  • बैंक को दिसंबर 2021 तिमाही में 266.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 77 फीसदी अधिक रहा.
  • दिसंबर 2021 तिमाही में सालाना आधार पर आय घटकर 5632.03 करोड़ रुपये रह गई.
  • दिसंबर 2020 तिमाही में बैंक को ब्याज से 2560 करोड़ रुपये की आय हुई थी जो अगले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 31 फीसदी घटकर 1764 करोड़ रुपये रह गई.
  • बैंक के एसेट्स की तुलना में ग्रॉस एनपीए (ग्रॉस नॉन-परफॉरमिंग एसेट्स) दिसंबर 2021 तिमाही में 14.65 फीसदी रहा जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2020 में यह 15.36 फीसदी पर था. हालांकि एनपीए 4.04 फीसदी से बढ़कर 5.29 फीसदी पर पहुंच गया.
  • टैक्स व कांटिजेंसीज के अलावा अन्य प्रोविजंस 2089 करोड़ रुपये से घटकर 374.64 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • पिछले साल के आखिरी में प्रोविजन कवरेज रेशियो घटकर 79.3 फीसदी पर आ गया.

Slipage Ratio: स्लिपेज रेशियो क्या है? रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ने के बावजूद क्यों बैंकों की वित्तीय रिपोर्ट हो सकती है कमजोर

  • फ्रेश स्लिपेज 978 करोड़ रुपये रहा.
  • सिबंतर 2019 के बाद पहली बार येस बैंक का बैलेंस शीट दिसंबर 2021 तिमाही में 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा.
  • चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में अप्रैल-दिसंबर 2021 में बैंक ने 22 नई शाखाएं शुरू किए और 1065 कर्मियों की भर्ती की.
Yes Bank