scorecardresearch

Yes बैंक FPO: फ्लोर प्राइस 12 रुपए/शेयर तय, मिनिमम 1000 शेयरों के लिए लगा सकते हैं दांव

येस बैंक 15 जुलाई को FPO (फॉलोऑन ऑफर) जारी करने वाली है. इसका फ्लोर प्राइस 12 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है.

येस बैंक 15 जुलाई को FPO (फॉलोऑन ऑफर) जारी करने वाली है. इसका फ्लोर प्राइस 12 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Yes बैंक FPO: फ्लोर प्राइस 12 रुपए/शेयर तय, मिनिमम 1000 शेयरों के लिए लगा सकते हैं दांव

Yes Bank FPO, Private sector lender Yes Bank, FPO, yes bank sets floor prices of FPO 12 Rs per share, Yes Bank FPO to raise 15000 cr rs, SBI, rescue plan येस बैंक 15 जुलाई को FPO (फॉलोऑन ऑफर) जारी करने वाली है. इसका फ्लोर प्राइस 12 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है.

येस बैंक 15 जुलाई को FPO (फॉलोऑन ऑफर) जारी करने वाली है. इसका फ्लोर प्राइस 12 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है. येस बैंक ने इसके जरिए 15 हजार करोउ़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि सुबह बैंक के बोर्ड डायरेक्टर्स की बैठक में FPO का फ्लोर प्राइस 12 रुपए प्रति शेयर और कैप 13 रुपए प्रति इक्विटी तय किया है. बैंक के कर्मचारी रिजर्व हिस्से से FPO खरीद सकते हैं. बैंक के कर्मचारियों को 1 रुपए प्रति शेयर छूट दी जाएगी. FPO में 1000 शेयरों के लॉट में बिड किया जा सकता है.

कर्मचारियों को 1 फीसदी छूट

Advertisment

येस बैंक ने बताया कि बैंक के कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपए तक पोर्शन रिजर्व रखा गया है. इसमें भाग लेने वाले योग्य कर्मचारियों को प्रति शेयर 1 रुपये की छूट की घोषणा की है. 14 जुलाई को CRC की बैठक होने वाली है. येस बैंक ने बताया कि इस बैठक में एंकर इनवेस्टर को इक्विटी शेयर आवंटन के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. यह आफर 15 जुलाई से 17 जुलाई तक खुला रहेगा.

शेयर में कमजोरी

भारत के सबसे बड़े बैंक SBI के सेट्रल बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमिटी ने यस बैंक के FPO के जरिए 1760 करोड़ रुपए निवेश करने की अनुमति दे दी है. शुक्रवार को येस बैंक का शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 25.60 रुपये पर बंद हुआ. इंट्रा डे में शेयर 7 फीसदी तक टूटा था, लेकिन बाद में रिकवरी आ गई.

इसी साल रेस्क्यू प्लान को मंजूरी

इस साल 13 मार्च को सरकार ने SBI के सपोर्ट से येस बैंक के रेसक्यू प्लान को मंजूरी दी थी. इस प्लान के तहत SBI, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक और IDFC बैंक ने येस बैंक में 10,000 करोड़ रुपए निवेश किए थे. SBI ने 6050 करोड़ रुपए के निवेश से येस बैंक में 48.3 फीसदी हिस्सेदारी ली थी. रेसक्यू प्रोसेस के तहत मार्च में येस बैंक का 8415 करोड़ रुपए का AT1 बॉन्ड बैलेंस शीट से हटा दिया गया था.

Yes Bank