/financial-express-hindi/media/post_banners/AfiUEGFllNvsoSPrzBq4.jpg)
YES Bank News: येस बैंक का टोटल लोन और एडवांस सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 2,10,576 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. (reuters)
Yes Bank Stock Price: आज बुधवार के कारोबार में येस बैंक (YES Bank) के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है. YES Bank का शेयर आज 2 फीसदी की तेजी के साथ 17.50 रुपये पर पहुंच गया. निजी सेक्टर के बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है. इस दौरान बैंक के एडवांस में सालाना बेसिस पर 9.5 फीसदी की ग्रोथ और डिपॉजिट में सालाना बेसिस पर 17.2 फीसदी की हेल्दी ग्रोथ देखने को मिली है. जून तिमाही में भी बैंक के एडवासं और डिपॉजिट में ग्रोथ देखने को मिली थी. बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है.
टोटल लोन और एडवांस: 210576 करोड़
YES Bank का टोटल लोन और एडवांस सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 210576 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में एडवांस 1,92,300 करोड़ रुपये रहा था. वहीं बैंक का कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 17.2 फीसदी बढ़कर 2,34,360 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,00,021 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर, जून तिमाही में लोन व एडवांस में जून तिमाही के 2,00,204 करोड़ रुपये की तुलना में 5.2% की ग्रोथ देखी गई. जबकि डिपॉजिट में तिमाही आधार पर 6.9 फीसदी ग्रोथ रही है.
CASA बढ़कर 68,957 करोड़ रुपये
Yes Bank ने कहा कि उसका करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) सालाना आधार पर 62,073 करोड़ रुपये से 11.1 फीसदी बढ़कर 68,957 करोड़ रुपये हो गया. जून तिमाही के 64,568 करोड़ रुपये से यह 6.8 फीसदी अधिक है. CASA और कुल डिपॉजिट रेश्यो (सीडी का नेट) सालाना आधार पर गिरकर 31.3 फीसदी से 29.4 फीसदी हो गया, लेकिन तिमाही आधार पर यह फ्लैट रहा है.
क्रेडिट-टु-डिपॉजिट रेश्यो
इसके अलावा, Yes Bank ने कहा कि उसका क्रेडिट-टु-डिपॉजिट रेश्यो, जो लोन के रूप में डिपॉजिट के रेश्यो का सुझाव देता है, सितंबर तिमाही में 89.9 फीसदी रहा, जबकि जून तिमाही में यह 91.3 फीसदी और पिछले साल की समान तिमाही में 96.1 फीसदी था. दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो (LCR) 116.7 फीसदी पर आ गया. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 103.9 फीसदी था.