scorecardresearch

Yes Bank दस फीसदी शेयर बेचकर जुटाएगा 8898 करोड़, Carlyle और Advent को बेची जाएगी प्राइवेट इक्विटी

Yes Bank दोनों प्राइवेट इक्विटी निवेशकों को कुल मिलाकर 369 करोड़ शेयर बेचेगा. ये शेयर 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे जाएंगे.

Yes Bank दोनों प्राइवेट इक्विटी निवेशकों को कुल मिलाकर 369 करोड़ शेयर बेचेगा. ये शेयर 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Yes Bank To Raise 8898 crore Rupees by selling 10 per cent stake

यस बैंक का अधिकृत शेयर कैपिटल इस डील के बाद 6,200 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,200 करोड़ रुपये हो जाएगा.

Yes Bank To Raise 8898 Crore Rupees by Selling 10 per cent Stake: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने दो निवेशकों को अपनी दस फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 8898 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. यह हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) से जुड़े दो फंड्स को प्राइवेट इक्विटी निवेश के तौर पर बेची जाएगी. यस बैंक के बोर्ड की शुक्रवार, 29 जुलाई को हुई बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गई. यह जानकारी यस बैंक की तरफ से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में की गई वैधानिक फाइलिंग में दी गई है.

कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) से जुड़े जिन फंड्स को यस बैंक की हिस्सेदारी बेची जाएगी उनके नाम सीए बॉस्क्यू (CA Basque) और वेरवेंटा होल्डिंग्स (Verventa Holdings) हैं. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसे उम्मीद है कि ये दो फंड्स उसकी 10 फीसदी इक्विटी खरीदेंगे. इस सौदे के तहत यस बैंक दोनों प्राइवेट इक्विटी निवेशकों को कुल मिलाकर 369 करोड़ शेयर बेचेगा. ये शेयर 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे जाएंगे.

Advertisment

इसके अलावा इस सौदे के तहत दोनों इक्विटी निवेशकों के नाम यस बैंक की तरफ से कुल मिलाकर 256 करोड़ शेयर वारंट्स भी जारी किए जाएंगे. ये शेयर वारंट्स 14.82 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए जाएंगे. इस प्राइवेट इक्विटी प्लेसमेंट के बाद यस बैंक का अधिकृत शेयर कैपिटल (authorised share capital) बढ़कर 8,200 करोड़ रुपये हो जाएगा. इसके मुकाबले बैंक का मौजूदा अधिकृत शेयर कैपिटल 6,200 करोड़ रुपये है.

30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही के दौरान यस बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 50 प्रतिशत बढ़कर 311 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने हाल ही में अपने शेयरधारकों की मंजूरी के बाद नया बोर्ड गठित किया है, जिसने 15 जुलाई को ही कामकाज संभाला है. बैंक के अधिकारियों ने हाल ही में मीडिया से कहा था कि इस साल बैंक बाजार से करीब 1 अरब डॉलर का फंड जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है.

बैंक द्वारा बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी से पहले अभी उसके 3000 करोड़ इक्विटी शेयर जारी हैं, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इनके अलावा 100 रुपये कीमत वाले 2 करोड़ प्रिफरेंस शेयर भी बैंक द्वारा जारी किए गए हैं. इन्हें मिलाकर बैंक की अधिकृत शेयर पूंजी 6200 करोड़ रुपये होती है. प्राइवेट इक्विटी बेचने के प्रस्ताव पर अमल के बाद बैंक के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 4000 इक्विटी शेयर जारी हो जाएंगे, जिनका कुल मूल्य 8000 करोड़ रुपये होगा. इनके अलावा 100 रुपये कीमत वाले 2 करोड़ प्रिफरेंस शेयर पहले की तरह ही बने रहेंगे. इस तरह कुल मिलाकर बैंक की अधिकृत शेयर पूंजी 8200 करोड़ रुपये हो जाएगी.

Yes Bank Bse Private Equity Investment Equity Private Equity