/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/SoFuj0sTHSBTncYDuOhX.jpg)
Stock Market Investment: दिवाली से पहले अपने स्टॉक पोर्टफोलियो को मजबूत करने का सही समय है. (pixabay)
Strong Portfolio Before Diwali 2023: पिछले महीने रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद से शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अपने आलटाइम हाई से करेक्शन आया है. सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड हाई 67927.23 से टूटकर आज 64,878.77 के लेवल पर आ गया. वहीं निफ्टी भी 20 हजार का लेवल पार करने के बाद आज 19350 के नीचे आ गया. वैसे बाजार में मौजूदा उतार चढ़ाव ज्यादातर ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते है. घरेलू लेवल पर ग्रोथ इंडीकेटर बेहतर दिख रहे हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एजेंसियां भी पॉजिटिव दिख रही हैं. ऐसे में बाजार के भी आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. ऐसे में मौका है कि दिवाली मंथ के पहले अपने पोर्टफोलियों में कुछ ऐसे शेयर शामिल करें जो आगे आपको बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा था कि बुल केस में, निफ्टी दिसंबर 2023 तक 22,200 का लेवल दिखा सकता है. बुल केस धारणा वोलेटिलिटी में ओवरआल रिडक्शन और अमेरिकी बाजार में सॉफ्ट लैंडिंग की सफलता पर बेस है. वर्तमान में, हम रेट हाइक साइकिल के पीक के करीब हैं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा रेट हाइक पर रोक लगाने से पहले अमेरिकी बाजार में केवल एक बार दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं. हमें उभरते बाजारों में कैश-फ्लो के साथ-साथ अगले लेवल के ट्रिगर भी देखने को मिल सकते हैं. बदले में, मार्केट मल्टीपल में बढ़ोतरी होगी.
ब्रोकरेज हाउस Smifs Ltd की सलाह
BHARAT DYNAMICS
ब्रोकरेज हाउस ने भारत डायनमिक्स में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर 2 महीने में 1200 रुपये का लेवल दिखा सकता है. करंट प्राइस 1031 रुपये है. ब्रोकरेज ने इसके लिए बॉइंग रेंज 1000–950 रुपये रखने का सुझाव दिया है, जबकि 850 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस की सलाह दी है. रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो 1:1.8 के आस पास है.
CENTRAL BANK OF INDIA
ब्रोकरेज हाउस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर 1 से 2 महीने में 63 रुपये का लेवल दिखा सकता है. करंट प्राइस 51 रुपये है. ब्रोकरेज ने इसके लिए बॉइंग रेंज 46–40 रुपये रखने का सुझाव दिया है, जबकि 33 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस की सलाह दी है. रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो 1:2 के आस पास है.
UNION BANK OF INDIA
ब्रोकरेज हाउस ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर 3 महीने में 145 रुपये का लेवल दिखा सकता है. करंट प्राइस 106 रुपये है. ब्रोकरेज ने इसके लिए बॉइंग रेंज 90–80 रुपये रखने का सुझाव दिया है, जबकि 55 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस की सलाह दी है. रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो 1:2 के आस पास है.
PAGE INDUSTRIES
ब्रोकरेज हाउस ने पेज इंडस्ट्रीज में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर 12 से 18 महीने में 43,953 रुपये का लेवल दिखा सकता है. करंट प्राइस 39026 रुपये है.
Updater Services के स्टॉक ने किया निराश, निवेशकों को लिस्टिंग पर हुआ घाटा, बेचकर निकलने में है भलाई!
ब्रोकरेज हाउस InCred Equities की सलाह
Ashok Leyland: रेटिंग-ADD, टारगेट-205 रुपये
Bharat Electronics: रेटिंग-ADD, टारगेट-140 रुपये
Bharat Forge: रेटिंग-ADD, टारगेट-1110 रुपये
BCL Industries: रेटिंग-ADD, टारगेट-925 रुपये
Camlin Fine Sciences: रेटिंग-ADD, टारगेट-300 रुपये
Clean Science and Tech: रेटिंग-Reduce, टारगेट-660 रुपये
Container Corp of India: रेटिंग-ADD, टारगेट-940 रुपये
Dalmia Bharat: रेटिंग-ADD, टारगेट-2220 रुपये
Globus Spirits: रेटिंग-ADD, टारगेट-929 रुपये
HDFC Bank: रेटिंग-ADD, टारगेट-2000 रुपये
InterGlobe Aviation: रेटिंग-Reduce, टारगेट-1600 रुपये
KEI Industries: रेटिंग-ADD, टारगेट-2598 रुपये
Mahindra & Mahindra Finance: रेटिंग-ADD, टारगेट-430 रुपये
Maruti Suzuki: रेटिंग-ADD, टारगेट-11,061 रुपये
RIL: रेटिंग-ADD, टारगेट-3369 रुपये
Spandana Sphoorty: रेटिंग-ADD, टारगेट-1000 रुपये
Tata Steel: रेटिंग-Reduce, टारगेट- 82 रुपये
Thermax: रेटिंग-ADD, टारगेट-2880 रुपये
UltraTech Cement: रेटिंग-ADD, टारगेट-9030 रुपये
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)