scorecardresearch

Stocks to Buy: हर 1 लाख निवेश पर बन सकता है 15000 रु तक मुनाफा, सिर्फ 30 दिनों में 15% रिटर्न के लिए यहां लगाएं पैसे

Short Term Investment: बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. अब इनमें आगे अच्‍छी तेजी देखने को मिल सकती है.

Short Term Investment: बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. अब इनमें आगे अच्‍छी तेजी देखने को मिल सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Tips for Short Term

Stocks to Buy: हाल फिलहाल में कुछ शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिला है जो टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. (pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में जिस तरह से उतार चढ़ाव है, उसमें निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार की हालिया रैली में बहुत से स्‍टॉक ऐसे हैं, जो अब वैल्‍युएशन के लिहाज से महंगे दिख रहे हैं. वहीं बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 12 से 15 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में Union Bank of India, Coal India और KSB Ltd. शामिल हैं.

Delta Corp का मार्केट कैप 3900 करोड़, सरकार ने थमाया 16,822 करोड़ का टैक्स नोटिस, शेयर 20% टूटा

Union Bank of India

Advertisment

CMP: 102 रुपये
Buy Range: 102-98 रुपये
Stop loss: 95 रुपये
Upside: 10%–15%

वीकली चार्ट पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कप एंड हैंडल पैटर्न फॉर्म करते हुए 97 के लेवल पर ब्रेकआउट किया है. कप एंड हैंडल पैटर्न फॉर्मेशन के दौरान वॉल्‍यूम में कमी आई थी, जबकि ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर के लिए 83 शॉर्ट टर्म सपोर्ट लेवल है, जो 60-97 की प्राइस लिमिट से 38 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट के अनुरूप है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है. शेयर जल्‍द ही 110-115 का लेवल दिखा सकता है.

Crorepati Stocks: 6 महीने में 1 लाख के हो गए 14.5 लाख, 10 रु से कम के इन 10 शेयरों ने बनाया अमीर

Coal India

CMP: 282 रुपये
Buy Range:277-273 रुपये
Stop loss:263
Upside: 9%–14%

वीकली चार्ट पर Coal India ने मिड टर्म राउंडेड बॉटम पैटर्न का 264 के लेवल के आस पास ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्‍टॉक लगातार ब्रेकआउट एरिया के पार बने रहने में कामयाब हुआ है. शेयर अभी अपने 20, 50,100 और 200 दिनों के की मूविंग एवरेज के पार बना हुआ है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है. शेयर जल्‍द ही 299-313 का लेवल दिखा सकता है.

KSB Ltd.

CMP: 3040 रुपये
Buy Range: 2960-2900 रुपये
Stop loss: 2830 रुपये
Upside: 7%–12%

वीकली चार्ट पर KSB ने 2890 से 2550 की रेंज के बीच कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी वीकली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है और अपवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन बना रहा है जो खरीदारी बढ़ने का सिग्‍नल है. शेयर जल्‍द ही 3130-3285 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Stock Tips Stock Market Investment