scorecardresearch

Zee Entertainment के सबसे बड़े शेयरहोल्डर्स ने बुलाई बैठक, कंपनी के एमडी-सीईओ गोयनका को निदेशक पद से हटाने की मांग

जी एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े शेयरहोल्डर्स इंवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड और OFI ग्लोबल चाइना LLC ने आज 14 सितंबर को बैठक बुलाया है.

जी एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े शेयरहोल्डर्स इंवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड और OFI ग्लोबल चाइना LLC ने आज 14 सितंबर को बैठक बुलाया है.

author-image
FE Online
New Update
zee entertainment institutional investors seek removal of md punit goenka call for egm on 14th sept

बैठक का उद्देश्य जी एंटरटेनमेंट के एमडी-सीईओ पुनीत गोयनका, मनीष चोखानी और अशोक कुरियन को कंपनी के निदेशक पदों से हटाना है.

जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के सबसे बड़े शेयरहोल्डर्स इंवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड (Invesco Developing Markets Fund) और OFI ग्लोबल चाइना LLC ने आज 14 सितंबर को बैठक बुलाया है. 11 सितंबर को लिखे गए पत्र के मुताबिक 14 सितंबर को बोर्ड की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) होनी है. दोनों संस्थागत निवेशकों (इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) के पास कंपनी के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल की 17.88 फीसदी हिस्सेदारी है. इस बैठक का उद्देश्य जी एंटरटेनमेंट के एमडी-सीईओ पुनीत गोयनका, मनीष चोखानी और अशोक कुरियन को कंपनी के निदेशक पदों से हटाना है. कंपनी ने इस मामले की जानकारी नियामक को 13 सितंबर को दी. दोनों शेयरधारकों ने छह स्वतंत्र निदेशकों के नियुक्ति को भी रिकमंड किया है. पुनीत गोयनका एस्सेल ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा के पुत्र हैं.

छह निदेशकों को नियुक्त करने की मांग

इंवेस्को इंवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड और इसकी OFI ग्लोबल चाइना LLC ने बोर्ड में बोर्ड में छह लोगों की स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्ति करने को रिकमंड किया है. इसमें सुरेंद्र सिंह सिरोही, नैना कृष्णामूर्ति, रोहन धमीजा, अरुण शर्मा, श्रीनिवास राव अड्डेपल्ली और गौरव मेहता शामिल हैं. इन निदेशकों की नियुक्ति के लिए सूचना व प्रसारण मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी. ऐसे में कंपनी को जल्द से जल्द इन निदेशकों की नियुक्ति के लिए मंत्रालय के पास आवेदन करने के लिए कहा गया है.