/financial-express-hindi/media/post_banners/TEdBxnF0lfyDQxfNPGoz.jpg)
भारत में कई निवेश और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जिनमे से एक जिरोधा काइट (Zerodha Kite) भी है.
Zerodha's mobile app Kite Down: भारत में कई निवेश और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जिनमे से एक जिरोधा काइट (Zerodha Kite) भी है. कई जिरोधा क्लाइंट्स ने आज गुरुवार को डिस्काउंट ब्रोकिंग फर्म के मोबाइल ऐप काइट के ठीक से काम नहीं करने की शिकायत की. यूजर्स ने इसे लेकर ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं. जिरोधा काइट ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने शिकायत की कि शुरुआती सत्र में ऐप पर प्राइस डिटेल अपडेट नहीं हो रहे थे. हालांकि, जिरोधा ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि इस समस्या को अब हल कर लिया गया है.
NEET PG 2022: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 1 सितंबर से शुरू होगी प्रक्रिया, चेक करें डेट्स
कंपनी का बयान
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुछ कस्टमर्स को स्टॉक्स की कीमत नहीं दिख रही थी, लेकिन अब इस समस्या को ठीक कर लिया गया है. ब्रोकिंग फर्म ने पहले कहा था, "हमारे कुछ यूजर्स काइट मोबाइल ऐप पर लाइव फीड नहीं देख पा रहे हैं. हम इस पर गौर कर रहे हैं और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा."
कई यूजर्स ने की शिकायत
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vaCda4u9Kx3HCvMmc3Pz.png)
जिरोधा काइट ऐप के ठीक से काम नहीं करने से परेशान यूजर्स ने इसे लेकर ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं. इसके चलते यह ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा था.
एक यूजर ने लिखा है कि ऑर्डर आज दोपहर 2:45 बजे के आसपास अटके हुए हैं. वेलिडेशन में अटके हुए हैं और तब एग्जीक्यूट होते हैं, जब आप नुकसान में होते हैं. यह ब्रोकरेज के कमाने का स्मार्ट तरीका है. हालांकि, जिरोधा ने एक सर्कुलर जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि इस समस्या को अब हल कर लिया गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us