scorecardresearch

Zerodha का मोबाइल ऐप Kite हुआ डाउन, यूजर्स ने की ट्विटर पर शिकायत, कंपनी ने कहा- अब सब ठीक

Zerodha ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि इस समस्या को अब हल कर लिया गया है.

Zerodha ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि इस समस्या को अब हल कर लिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Zerodha's mobile app Kite

भारत में कई निवेश और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जिनमे से एक जिरोधा काइट (Zerodha Kite) भी है.

Zerodha's mobile app Kite Down: भारत में कई निवेश और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जिनमे से एक जिरोधा काइट (Zerodha Kite) भी है. कई जिरोधा क्लाइंट्स ने आज गुरुवार को डिस्काउंट ब्रोकिंग फर्म के मोबाइल ऐप काइट के ठीक से काम नहीं करने की शिकायत की. यूजर्स ने इसे लेकर ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं. जिरोधा काइट ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने शिकायत की कि शुरुआती सत्र में ऐप पर प्राइस डिटेल अपडेट नहीं हो रहे थे. हालांकि, जिरोधा ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि इस समस्या को अब हल कर लिया गया है.

NEET PG 2022: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 1 सितंबर से शुरू होगी प्रक्रिया, चेक करें डेट्स

कंपनी का बयान

Advertisment

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुछ कस्टमर्स को स्टॉक्स की कीमत नहीं दिख रही थी, लेकिन अब इस समस्या को ठीक कर लिया गया है. ब्रोकिंग फर्म ने पहले कहा था, "हमारे कुछ यूजर्स काइट मोबाइल ऐप पर लाइव फीड नहीं देख पा रहे हैं. हम इस पर गौर कर रहे हैं और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा."

India@75: आजादी के 75 साल में भारतीयों की बढ़ी है कमाई, जानिए कितने इंडियन्स की आय है एक करोड़ रुपये से अधिक

कई यूजर्स ने की शिकायत

publive-image
सोर्स-ट्विटर

जिरोधा काइट ऐप के ठीक से काम नहीं करने से परेशान यूजर्स ने इसे लेकर ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं. इसके चलते यह ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा था.

publive-image
सोर्स-ट्विटर

एक यूजर ने लिखा है कि ऑर्डर आज दोपहर 2:45 बजे के आसपास अटके हुए हैं. वेलिडेशन में अटके हुए हैं और तब एग्जीक्यूट होते हैं, जब आप नुकसान में होते हैं. यह ब्रोकरेज के कमाने का स्मार्ट तरीका है. हालांकि, जिरोधा ने एक सर्कुलर जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि इस समस्या को अब हल कर लिया गया है.

Zerodha Investments