/financial-express-hindi/media/post_banners/bUyPuaXNREraoz1q4Lss.jpg)
Stocks to Buy: बाजार में कुछ शेयर ऐसे हैं जो 1 महीने में 20 से 22 फीसदी रिटर्न देने की ताकत रखते हैं.
Stocks Idea For Short Term Investment: शेयर बाजार में कुछ शेयरों में हाल फिलहाल में बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिखाया है. लंबे समय तक एक दायरे में फंसे रहने के बाद ये उस रेंज को तोड़कर बाहर निकले हैं. अब टेक्निकल चार्ट पर ये शेयर मजबूत नजर आ रहे हैं और तेजी दिखाने को तैयार हैं. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में हाई डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. अगर आपके पास कुछ एक्स्ट्रा फंड है और उसे शार्ट टर्म के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो मौका है. आप कम समय में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Dhampur Sugar Mills, Globus Spirits, Macrotech Developers, Zomato शामिल हैं. ऐसे मजबूत फंडामेंटल वाले इन शेयरों में आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
Dhampur Sugar Mills
CMP: 277 रुपये
Buy Range:274-269 रुपये
Stop loss: 250 रुपये
Upside: 15%–20%
धामपुर शुगर मिल्स ने वीकली चार्ट पर 272-200 के लेवल के कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. कंसोलिडेशन जोन के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट आई थी, जबकि यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर के लिए 221 के लवेल पर मिड टर्म सपोर्ट जोन है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 313-327 का लेवल दिखा सकता है.
Globus Spirits
CMP: 1218 रुपये
Buy Range: 1180-1158 रुपये
Stop loss: 1082 रुपये
Upside: 15%–17%
Globus Spirits ने वीकली चार्ट पर 1120 के लेवल पर राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह शेयर में बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 1340-1370 का लेवल दिखा सकता है.
Macrotech Developers
CMP: 599 रुपये
Buy Range: 580-570 रुपये
Stop loss: 535 रुपये
Upside: 14%–19%
मैक्रोटेक डेवलपर्स ने वीकली चार्ट पर 548 के लेवल पर फालिंग चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह शेयर में बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी वीकली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 655-685 का लेवल दिखा सकता है.
TCS: टाटा ग्रुप का ये दिग्गज शेयर दे सकता है 20% रिटर्न, 1 साल में 3860 रुपये तक जा सकता है स्टॉक प्राइस
Zomato
CMP: 78 रुपये
Buy Range: 75-72 रुपये
Stop loss: 69 रुपये
Upside: 13%–22%
Zomato ने 75 के लेवल पर नेकलाइन पैटर्न का ब्रेकआउट किया है और डज्ञबल बॉटम पैटर्न बनाया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार है जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 83-90 का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)