/financial-express-hindi/media/post_banners/84QiijItThQwMZNNNH9P.jpg)
Zomato ने घर जैसा खाना अपलब्ध कराने के लिए जोमैटो एवरीडे नाम से सर्विस शुरू की है.
Zomato New Service: अगर आप अकेले हैं और घर जैसा खाना नहीं मिल पा रहा तो ऑनलाइन फूड ऐप जोमैटो (Zomato) आपकी मुश्किल दूर करेगा. जोमैटो ने घर जैसा खाना अपलब्ध कराने के लिए ‘जोमैटो एवरीडे’ (Zomato Everyday) नाम से सेवा शुरू की है. इसके तहत उसके पार्टनर घरों में भोजन बनाने वाले खानसामों से संपर्क स्थापित करेंगे. कंपनी के ब्लॉग पर एक पोस्ट में कहा गया कि जोमेटो एवरीडे आपको अपने घर के करीब लाएगा, वह आपको ऐसा भोजन उपलब्ध करवाएगा जिससे आपको घर जैसा महसूस हो.
शुरुआती कीमत 89 रुपये
इस सर्विस की शुरुआती कीमत 89 रुपये है. यह फिलहाल गुरुग्राम में उपलब्ध है. इसके तहत उसके पार्टनर घरों में भोजन बनाने वाले ‘होम-शेफ’ से संपर्क स्थापित करेंगे. कंपनी के सीईओ और फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है. गोयल ने बताया कि जोमेटो एवरीडे अभी केवल गुरुग्राम के चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध है.
Introducing Zomato Everyday - experience the comfort of affordable homely meals delivered to your doorsteps.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) February 22, 2023
With menus designed by real home chefs, we hope this reminds you a little of your home. ❤️
Read more here: https://t.co/y3FzSFBETE#ZomatoEveryday
‘होम-शेफ’ के साथ मिलकर करेंगे काम
गोयल ने बुधवार को ब्लॉग पर एक पोस्ट में बताया कि जोमेटो एवरीडे आपको अपने घर के करीब लाएगा, वह आपको ऐसा भोजन उपलब्ध करवाएगा जिससे आपको घर जैसा महसूस हो. हमारे भोजन साझेदार ‘होम-शेफ’ (खानसामा) के साथ मिलकर काम करेंगे. ये खानसामे आपको घर जैसा, परिपूर्णता से भरा भोजन किफायती दामों पर बस कुछ मिनटों में उपलब्ध करवाएंगे और हर व्यंजन बहुत प्यार और देखरेख के साथ बनाएंगे.
पसंद का चुन सकते हैं शेफ
जोमैटो के पास वर्तमान में कम से कम 5 होम शेफ हैं और आगे कुछ और ऑनबोर्ड होंगे. इसके अलावा, एकरूपता बनाए रखने के लिए, जोमैटो अपने यूजर्स को यह सुविधा देगा कि वे उन शेफ को चुन सकते हैं, जिनसे वे खाना चाहते हैं. वे अपनी पसंद के हर दिन के मेनू को ब्राउज कर सकते हैं. हर रोज ऑर्डर लगभग 30-35 मिनट में डिलीवर हो जाएंगे.
जोमैटो इंस्टेंट को नए नाम से लॉन्च
इससे पहले महीने में, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने परिणामों की घोषणा करते हुए, जोमैटो ने कहा था कि वह जोमैटो इंस्टेंट को एक नए नाम जोमैटो एवरीडे के तहत फिर से लॉन्च करेगा. ब्लॉग में कहा गया है कि हमें ग्राहकों को यह भोजन देने में सक्षम होने के लिए फिनिशिंग स्टेशन खोलने होंगे. हम वर्तमान में जोमैटो इंस्टेंट के लिए बनाए गए बुनियादी ढांचे के साथ प्रयोग करने की योजना बना रहे हैं.