/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/3Izvbs7B3vkOdkQ0D4vS.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 1 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Zomato, Infosys, Metro Brands, NTPC, Airtel, HDFC Bank, Auto Stocks, RIL, JSW Steel, Asian Paints, IPCA Lab, Hindustan Aeronautics, Torrent Power, PNC Infratech, Bank of India, Yes Bank, Macrotech Developers, Tata Motors, Maruti Suzuki, M&M, Ashok Leyland जैसे शेयर शामिल हैं.
Zomato
ऑनलाइन ऑर्डर देकर खाना मंगाने की सुविधा देने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो को टैक्स अधिकारियों से 23.26 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड का नोटिस मिला है. इसमें ब्याज और जुर्माना शामिल है. कंपनी ने कहा कि वह आदेश के खिलाफ उपयुक्त प्राधिकार के समक्ष चुनौती देगी. जोमैटो ने कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट), कर्नाटक से 11,27,23,564 करोड़ रुपये की जीएसटी डिमांड को लेकर नोटिस मिला है. इस पर ब्याज और जुर्माने के साथ यह 23,26,64,271 रुपये बैठता है.
Infosys
आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस को मार्च तिमाही के दौरानएसेसमेंट ईयर 07-08 से 15-16, 17-18 और 18-19 के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से आदेश प्राप्त हुए हैं. ऑर्डर के मुताबिक, कंपनी को 6329 करोड़ रुपये (ब्याज समेत) रिफंड की उम्मीद है. साथ ही, कंपनी को एसेसमेंट ईयर 22-23 के लिए 2763 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) की टैक्स डिमांड के साथ और एसेसमेंट ईयर 11-12 के लिए 4 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) की टैक्स डिमांड के साथ एसेसमेंट ऑर्डर प्राप्त हुआ है.
Metro Brands
फुटवियर रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स ने क्रॉक्स इंडिया के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है. साझेदारी ने मेट्रो ब्रांड्स को भारत के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में क्रॉक्स के पूर्ण मूल्य वाले स्टोर संचालित करने और स्वामित्व का विशेष अधिकार प्रदान किया है. इसके अलावा, मेट्रो ब्रांड्स को उन सभी मौजूदा स्टोरों को जारी रखने, नवीनीकृत करने और संचालित करने का अधिकार होगा जो वर्तमान में भारत के उत्तरी और पूर्वी राज्यों में चालू हैं.
NTPC
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 422 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया. उसने बीते वित्त वर्ष में अब तक का हाइएस्ट एनुअल प्रोडक्शन दर्ज किया है. एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि 2023-24 के दौरान कंपनी के कोयला संयंत्रों ने 77 फीसदी का लोड फैक्टर (क्षमता उपयोग) दर्ज किया. बयान के अनुसार एनटीपीसी लिमिटेड ने 2023-24 में 422 अरब यूनिट का अपना हाइएस्ट एनुअल प्रोडक्शन दर्ज किया, जो 2022-23 की तुलना में लगभग 6 फीसदी अधिक है.
Airtel
भारती एयरटेल समूह की कंपनी टेलीसोनिक नेटवर्क्स को इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने में कथित अनियमितता के लिए जुर्माना लगाया गया है. भारती एयरटेल ने शेयर बाजार दी सूचना में कहा कि बेंगलुरु में सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट) के कार्यालय ने कंपनी की एक अनुषंगी कंपनी के खिलाफ केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम के तहत एक आदेश पारित किया है. इसमें 2,19,873 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बिक्री स्विस चुनौती (बोली प्रक्रिया) के माध्यम से की जाएगी. इस संबंध में, एचडीएफसी बैंक ने 30 मार्च, 2024 को एक इच्छुक पक्ष के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है.
Auto Stocks
आज ऑटो स्टॉक फोकस में रहेंगे. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर कंपनी, अशोक लीलैंड, आयशर मोटर्स, एस्कॉर्ट्स और बजाज ऑटो सहित अन्य ऑटो स्टॉक में आज 1 अप्रैल को मार्च 2024 सेल्स डेटा से पहले एक्शन दिख सकता है.