/financial-express-hindi/media/post_banners/CSsffs1iOuTAUx7xsvEu.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 31 अगस्त को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Zomato, NTPC, Gokaldas Export, Tata Power, Indian Bank, Aeroflex Industries, Mahindra Logistics, Natco Pharma, Rail Vikas Nigam, BHEL, Spandana Sphoorty Financial, Sula Vineyard, Sungarner Energies जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Zomato
विभिन्न कारोबार से जुड़ी जापान की सॉफ्टबैंक ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन बुकिंग और आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो में 1.16 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 947 करोड़ रुपये में बेच दी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ने अपनी अनुषंगी एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) के जरिये जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री की. थोक सौदों के जरिये एसवीएफ ग्रोथ ने 10,00,00,000 शेयरों की बिक्री की जो जोमैटो में 1.16 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयरों को 94.70 रुपये के भाव पर बेचा गया.
NTPC
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी, एनटीपीसी के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एसटीपीपी) के दूसरे चरण के लिए निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस पर 15,529.99 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. परियोजना के तहत 800-800 मेगावाट की दो परियोजनाएं छत्तीसगढ़ में स्थापित की जा रही है.
Tata Power
निजी क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन (टाटा पावर डीडीएल) के स्मार्ट ग्रिड लैब को ‘इन-हाउस’ अनुसंधान एवं विकास इकाई के तौर पर मिली मान्यता 3 साल के लिए बढ़ा दी गई है. वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग ने टाटा पावर डीडीएल के स्मार्ट ग्रिड लैब का 'इन-हाउस' शोध एवं विकास (आर एंड डी) इकाई के तौर पर नवीनीकरण करते हुए इसकी अवधि मार्च, 2026 तक बढ़ा दी है.
Indian Bank
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने कहा कि निदेशकों की समिति ने 4,000 करोड़ रुपये तक इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है. बैंक ने कहा कि पूंजी योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए एक या अधिक चरणों में जुटाई जाएगी. इसके लिए जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं.
Natco Pharma
फार्मा कंपनी ने डेलावेयर स्थित आईएससीए इंक में 2 मिलियन डॉलर का रणनीतिक निवेश किया है, जिसका दिसंबर 2022 को समाप्त होने वाले पिछले वित्त वर्ष में 9.3 मिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था. आईएससीए में 5.79 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रणनीतिक निवेश जैव नियंत्रण के लिए है.
Rail Vikas Nigam
राज्य के स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की 256.2 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (एल1) बनकर उभरी है. उक्त परियोजनाओं को 30 महीने के भीतर क्रियान्वित किया जाएगा.