scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Zomato, ONGC, Tata Power, Maruti Suzuki समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 30 अगस्‍त को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Lupin, Zomato, ONGC, Tata Power, Herop Motocorp, Maruti Suzuki, Tata Motors, Dalmia Cement, Ami Organics, APL Apollo Tubes, Thermax, Suzlon Energy, Mahindra Lifespace Developers, Central Bank of India, GR Infraprojects, State Bank of India, Ramky Infrastructure, Minda Corporation, MPS, SBFC Finance जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

ONGC

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी 2038 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये करीब 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी 2030 तक 10,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने, हरित अमोनिया संयंत्र और अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Tata Power

Advertisment

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने कहा कि उसने वाहन कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी आनंद ग्रुप के साथ निजी इस्तेमाल की 4.4 मेगावाट की क्षमता की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एक बयान में टाटा पावर की इकाई ने कहा कि वह समझौते के हिस्से के रूप में एक करोड़ यूनिट स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन की सुविधा प्रदान करेगी और सालाना 5,500 टन कार्बन उत्सर्जन को खत्म करेगी.

Lupin

सहायक कंपनी ल्यूपिन फार्मा कनाडा ने कनाडा में 60 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम, 120 मिलीग्राम और 160 मिलीग्राम की क्षमता में प्रोप्रानोलोल एलए (लंबे समय तक काम करने वाले) कैप्सूल लॉन्च किए हैं. प्रोप्रानोलोल एलए, इंडरल एलए का एक सामान्य समकक्ष है, जिसका उपयोग हृदय की समस्याओं, चिंता और माइग्रेन के इलाज के लिए किया जाता है.

Herop Motocorp

देश की लीडिंग दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में प्रीमियम बाइक खंड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए मॉडल उतारने के साथ बिक्री नेटवर्क को भी दुरुस्त करने की योजना बना रही है. कंपनी के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा कि प्रीमियम बाइक खंड में कंपनी अगले एक साल तक हर तिमाही में एक नया उत्पाद लाने की कोशिश में है. कंपनी की इस खंड में हिस्सेदारी सिर्फ 4-5 फीसदी है.

Zomato

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक विजन फंड (एसवीएफ ग्लोबल) द्वारा एक ब्लॉक डील के माध्यम से फूड डिलीवरी दिग्गज जोमैटो में अपनी 1.17 फीसदी हिस्सेदारी 940 करोड़ रुपये में बेचने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि एसवीएफ ग्रोथ फंड द्वारा कुल 10 करोड़ शेयर 94 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे जाएंगे. जून 2023 तक Svf ग्रोथ (सिंगापुर) Pte Ltd के पास Zomato में 3.35 फीसदी हिस्सेदारी है.

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सालाना उत्पादन क्षमता को 8 साल में दोगुना कर 40 लाख इकाई तक लाने के लिए लगभग 45,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि कंपनी शेयर विभाजन के लिए शेयरधारकों के सुझावों पर बोर्ड बैठक में विचार करेगी. वैश्विक ऑटो उद्योग नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लिए प्रयास कर रहा है, और इस दिशा में मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), हाइब्रिड, सीएनजी, इथेनॉल-मिश्रित तथा संपीड़ित बायोगैस जैसी प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है.

Tata Motors

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एक नई ब्रांड पहचान 'टाटा डॉट ईवी' की पेशकश की. कंपनी 2026 तक दस नए बैटरी आधारित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने की तैयारी कर रही है. टाटा मोटर्स की इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग के साथ ईवी की पेशकश बढ़ रही है और ऐसे में ग्राहक एक बेहतरीन अनुभव चाहते हैं.

Maruti Suzuki Tata Motors Tata Power Ongc Stocks In Focus