scorecardresearch

Zomato, Nykaa, Paytm: तिमाही नतीजों के बाद कैसा दिख रहा है न्यू एज कंपनियों का फ्यूचर, क्या शेयर खरीदना रहेगा मुनाफे का सौदा

New Age Stocks Future: फाइनेंशियल ईयर 2024 की सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन न्यू एज कंपनियों में से कुछ के लिए बेहतर जा रहा है.

New Age Stocks Future: फाइनेंशियल ईयर 2024 की सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन न्यू एज कंपनियों में से कुछ के लिए बेहतर जा रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
New Age Stocks News

Stock to Buy: एक्सपर्ट कुछ न्यू एज स्टॉक्स के भविष्य को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं, उन्हें इनमें हाई रिटर्न की उम्मीद हैं. (pixabay)

New Age Stocks: बीते 2 साल के दौरान बाजार में कई न्यू एज कंपनियों के स्टॉक की लिस्टिंग हुई. लेकिन लिस्टिंग के बाद इनमें से ज्यादातर के स्टॉक निवेशकों के लिए सिरदर्द बन गए और इश्यू प्राइस की तुलना में 60 से 80 फीसदी तक टूटे. हालांकि अब इनमें से कुछ कंपनियों धीरे धीरे ग्रोथ के ट्रैक पर आ रही है. फाइनेंशियल ईयर 2024 की सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन न्यू एज कंपनियों में से कुछ के लिए बेहतर जा रहा है. या तो वे प्रॉफिटेबल हो रही हैं या संकेत दे रही हैं जल्द ही प्रॉफिटेबल हो जाएंगी. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस भी इन कंपनियों के भविष्य को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हें और आगे हाई रिटर्न की उम्मीद जता रहे हैं.

Zomato

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है. सितंबर 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी को 36 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (PAT) हुआ. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 251 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी को पहली बार 2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने Zomato के शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 140 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Zomato में खरीदारी की सलाह देते हुए 135 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने भी Zomato में निवेश की सलाह दी है और 155 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 117 रुपये और 155 रुपये के टारगेट के लिहाज से इसमें 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Mamaearth Stock Price: होनासा कंज्यूमर का बाजार में फ्लैट डेब्‍यू, IPO में पैसा लगाने वालों को हर शेयर पर 7 रुपये का मुनाफा

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि फूड डिलिवरी बिजनेस भारत में अभी भी शुरूआती स्‍टेज में है. इसमें ग्रोथ की भारी संभावनाएं हैं. इसमें जोमैटो विर साबित हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि कंपनी FY23-25 के दौरान 53% एडजस्‍टेड रेवेन्‍यू CAGR दिखा सकती है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी 3QFY24 तक पॉजिटिव EBITDA रिपोर्ट कर सकती है और 4.1% का EBITDA मार्जिन FY25 तक दिखेगा. कंपनी की गोल्‍ड मेंबरशिप भी बढ़ रही है और यह सिर्फ एक तिमाही में 20 लाख से बढ़कर 38 लाख हो गई है.

Nykaa

Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures ने वित्‍त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में 5.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह‍ एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 42.3 फीसदी ज्‍यादा है. मजबूत परिचालन और टॉपलाइन प्रदर्शन के चलते मुनाफा बेहतर हुआ. परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 22.4 फीसदी बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 80.6 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 38 बीपीएस बढ़कर 5.4 फीसदी हो गया.

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Nykaa पर Buy रेटिंग दी है और 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइस 147 रुपये के लिहाज से इसमें 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि लोअर ग्रॉस मार्जिन के चलते दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से कुछ कमजोर रहा है. मैनेजमेंट के अनुसार ऐसा ब्‍यूटी एंड पर्सनल केयर प्रोडक्‍ट पर हायर डिस्‍काउंट ऑफरिंग के चलते हुआ. हालांकि कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ मजबूत बना हुआ है. यूजर्स की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने भी Nykaa में Overweight रेटिंग दी है और 173 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस CITI ने Nykaa पर Buy रेटिंग दी है और 170 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार दूसरी तिमाही में कंपनी के ब्‍यूटी एंड पर्सनल केयर प्रोडक्‍ट बिजनेस में स्‍टेबल ग्रोथ रही.

SBI Stock Price: कमाई का ऐलान करने के बाद टॉप लूजर बना एसबीआई, स्टॉक का कैसा दिख रहा है भविष्य, पैसा लगाएं या नहीं

PayTM

PayTM की पैरेंट कंपनी One97 Communications का घाटा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर करीब आधा रहकर 290 करोड़ रह गया है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 571 करोड़ का घाटा हुआ था. जबकि जून तिमाही में कंपनी को 357 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 32% YoY बढ़कर 2518.6 करोड़ हो गया.

दोलत एनालिसिस एंड रिसर्च थीम्स ने अपनी हालिया रिपोट्र में PayTM के शेयर में 1400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने PayTM केशेयर में 1160 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस JM फाइनेंशियल ने PayTM के शेयर में 1325 रुपये का टारगेट रखा है और BUY रटिंग दी है.

ब्रारेकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने PayTM के शेयर में ADD रेटिंग दी है और 1100 रुपये का टारगेट दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने PayTM के शेयर खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट 1300 रुपये का सेट किया है. करंट प्राइस 881 और टारगेट प्राइस 1400 रुपये के लिहाज से देखें तो स्टॉक में 58 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Zomato Paytm Nykaa