scorecardresearch

अब शराब की भी हो सकेगी होम डिलीवरी, Zomato कर रही है तैयारी

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato अब जल्द ही शराब की डिलीवरी करना शुरू कर सकती है.

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato अब जल्द ही शराब की डिलीवरी करना शुरू कर सकती है.

author-image
FE Online
New Update
The Gurgaon-based food delivery firm expects the reduction in salaries to be implemented for about six months.

The Gurgaon-based food delivery firm expects the reduction in salaries to be implemented for about six months.

zomato preparing to launch home delivery service of alcohol amid coronavirus lockdown फूड डिलीवरी कंपनी Zomato अब जल्द ही शराब की डिलीवरी करना शुरू कर सकती है.

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato अब जल्द ही शराब की डिलीवरी करना शुरू कर सकती है. देश कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश लॉकडाउन में है और फूड डिलीवर करने वाला प्लेटफॉर्म जौमेटो शराब की डिलीवरी लॉन्च करने के तरीके पर काम रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली है. देश में शराब की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है क्योंकि शराब की दुकानें लॉकडाउन के दौरान बंद थीं और जोमैटो इस भारी मांग का फायदा लेने की उम्मीद कर रही है.

Advertisment

किराने के सामान की भी डिलीवरी कर रही कंपनियां

घरेलू फूड डिलीवरी कंपनी ने किराना सामान की डिलीवरी और जरूरी सामानों में भी कारोबार किया है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से सरकार द्वारा आवाजाही पर लगाई पाबंदियों की वजह से इनकी बड़ी मांग थी. उसके प्रतिद्वंद्वी स्विगी ने भी इसी समय देश में किराने के सामान की डिलीवरी की शुरुआत की.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जौमेटो के फूड डिलीवरी के लिए सीईओ मोहित गुप्ता ने एक बिजनेस पोर्टल में लिखा है कि उनका विश्वास है कि टेक्नोलॉजी इनेबल्ड होम डिलीवरी बेस्ड सोल्यूशन से शराब की जिम्मेदार खपत को बढ़ावा मिलेगा. भारत में अभी शराब की होम डिलीवरी के कोई कानूनूी प्रावधान नहीं हैं. हालांकि, उघोग संगठन इंटरनेशनल स्पीरिट्स एंड वाइंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) जौमेटो और कई दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर इसी के लिए कोशिश कर रही हैं.

HCL Tech Q4 results: मुनाफा 23% बढ़कर 3154 करोड़, कंपनी निवेशकों को देगी 2 रु/ शेयर डिविडेंड

सरकारों ने बढ़ाईं शराब की कीमतें

केंद्र सरकार ने हाल ही में शराब की बिक्री पर लगी पाबंदियों को हटा लिया था और अचानक प्रतिबंधों के हटने से इन्हीं दुकानों के बाहर दिल्ली समेत कुछ शहरों में लोगों की लंबी लाइनें लग गईं. दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर अतिरिक्त कोरोना वायरस शुल्क भी लगाया है जिससे दिल्ली को शराब के MRP पर अतिरिक्त 70 फीसदी राजस्व मिल रहा है.

दूसरी तरफ, मुंबई, जो कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक है, उसने शराब की दुकानों को खोलने के दो दिनों के भीतर उन्हें बंद कर दिया. दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों जैसे तमिलनाडु ने भी शराब पर ड्यूटी को बढ़ा दिया है क्योंकि राज्य सरकारें ज्यादा राजस्व जनरेट करना चाहती हैं.

Zomato