/financial-express-hindi/media/post_banners/tMbgNskfeYwP8mvki87H.jpg)
Zomato Q2FY24 Result: जोमैटो ने लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा कमाने का एलान किया है. (File Photo : Indian Express)
Zomato Q2FY24 Result, reports Rs 36 crore net profit during July-September 2023: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफे का रिजल्ट घोषित किया है. सितंबर 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 36 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (PAT) कमाने की जानकारी दी है. इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान यानी जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी को 251 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था. कंपनी के प्रदर्शन में आए इस सुधार का श्रेय मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ को दिया जा रहा है.
अप्रैल-जून 2023 तिमाही में पहली बार हुआ था मुनाफा
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी ने 2 करोड़ रुपये के कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट के साथ लिस्टिंग के बाद पहली बार पॉजिटिव नतीजे घोषित किए थे. इसकी तुलना में अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा उठाना पड़ा था. जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 2,848 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,661 करोड़ रुपये रही थी. इसी तरह सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,039 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही के दौरान यह 2,092 करोड़ रुपये रहा था. जोमैटो ने यह सारी जानकारी स्टॉक्स एक्सचेंज को भेजी सूचना में दी है.
Also read :PSU Dividend Stocks: 31 अक्टूबर तक सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले 10 सरकारी स्टॉक, 7.72% तक है यील्ड, क्यों करें निवेश?
दीपिंदर गोयल ने क्या कहा
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल ने कहा, ''वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में हमने जो वृद्धि की गति देखी थी, वह वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में भी जारी रही. उन्होंने कहा, 'मुनाफे के मोर्चे पर, हमने 41 करोड़ रुपये के एडजस्टेड एबिटा (Adjusted EBITDA) के साथ लगातार दूसरी तिमाही में लाभ कमाया, जबकि पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (Q1FY24) में हमें 12 करोड़ रुपये का लाभ (एबिटा) हुआ था. पिछले साल की समान तिमाही यानी वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही (Q2FY23) में कंपनी को 192 करोड़ रुपये का घाटा (एबिटा) हुआ था. EBITDA यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड एमोर्टाइजेशन के आंकड़े कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस (operating performance) की जानकारी देते हैं.
Also read :ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक IPO: आईपीओ में निवेश करें या नहीं, वैल्युएशन, कंपनी की ताकत से लेकर रिस्क फैक्टर्स की डिटेल
ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू में ग्रोथ जारी रहेगी : अक्षत गोयल
जोमैटो के सीएफओ अक्षत गोयल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि फूड डिलीवरी बिजनेस में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) की ग्रोथ अगली तिमाही के दौरान मॉडरेट यानी हाई सिंगल डिजिट में बनी रहेगी, जबकि सालाना आधार (YoY) पर यह ग्रोथ करीब 25-30 फीसदी रहने का अनुमान है.
ब्लिंकिट का पॉजिटिव योगदान
अपने शेयरधारकों को लिखी चिट्ठी में कंपनी ने यह भी बताया है कि उसके क्विक कॉमर्स बिजनेस 'ब्लिंकिट' (Blinkit) ने भी इस पूरी तिमाही के दौरान पहली बार पॉजिटिव योगदान दिया है. ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) में इसका कंट्रीब्यूशन मार्जिन भी पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान माइनस (-) 7.3 फीसदी था, जो अब +1.3 फीसदी हो गया है. कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने पुर्तगाल में स्थित सहयोगी कंपनी जेडएमटी यूरोप एलडीए (ZMT Europe LDA) में अपनी पूरी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी पूरे वोटिंग राइट्स बेचने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. यह डील 1.80 लाख यूरो यानी करीब 1,59,45,300 रुपये में की गई है.