/financial-express-hindi/media/post_banners/hPMO5UMT12i2le8tFq4A.jpg)
Q3 की नतीजों के एलान से पहले Zomato के शेयरों में 3.5% की वृद्धि हुई. पिछले सत्र में, Zomato शेयर की कीमत 8.5% उछलकर 53.75 रुपये हो गई. पिछले दो कारोबारी सत्रों में यह शेयर 13 फीसदी चढ़ा है
Zomato Q3 results: फूड डिलीवरी कंपनी Zomato Ltd का घाटा वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 5 गुना बढ़ गया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में घाटा 343 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल समान तिमाही में Zomato को 66 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.
रेवेन्यू में 75% का उछाल
अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में रेवेन्यू पिछले वर्ष के 1,112 करोड़ रुपये से 75% बढ़कर 1,948 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि Q3 की नतीजों के एलान से पहले Zomato के शेयरों में 3.5% की वृद्धि हुई. पिछले सत्र में, Zomato शेयर की कीमत 8.5% उछलकर 53.75 रुपये हो गई. पिछले दो कारोबारी सत्रों में यह शेयर 13 फीसदी चढ़ा है.
क्यों बढ़ा Zomato का EBITDA
ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 463 करोड़ रुपये के ऑपरेशनल लॉस पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी एग्रीगेटर के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये के कंसॉलिडेटेड नुकसान का अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज ने कहा, "जोमैटो का कुल एबिटडा नुकसान ब्लिंकिट के पूर्ण तिमाही कंसोलिडेशन के कारण बढ़ा है."
एमके ग्लोबल का क्या है अनुमान?
एमके ग्लोबल को उम्मीद है कि ज़ोमैटो को दिसंबर तिमाही में 320.50 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 378.90 करोड़ रुपये था. एक साल पहले की तिमाही में 1,112 करोड़ रुपये की तुलना में शुद्ध बिक्री 65% बढ़कर 1,834.80 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की तिमाही में -44% के मुकाबले एबिटा मार्जिन -19.7% रहने की उम्मीद थी.