/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/C4FTV9LXjJZpfBFBifPg.jpg)
Zomato Stock Price, Zomato shares opened lower on Wednesday: Zomato के शेयरों में आज 3 अगस्त के कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. (reuters)
Zomato Share Prices Today: आनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज यानी 3 अगस्त के कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर कमजोर होकर 52 रुपये पर आ गया. असल में कंपनी के शेयरों में आज ब्लॉक डील देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार करीब 21.1 करोड़ शेयरों में खरीद फरोख्त देखने को मिली. ऐसी खबरें आ रही हैं कि फूड एग्रीगेटर की प्रमोटर कंपनी Uber Technologies इसमें करीब 7.8 फीसदी हिस्सेदारी आज बेचने जा रही है. जिसके बाद आज कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि एक दिन पहले ही यानी 2 अगस्त को Zomato के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला था.
Zomato की 7.8% हिस्सेदारी बिकेगी!
रिपोर्ट के अनुसार Uber Technologies आज Zomato में 7.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इसके जरिए करीब 3300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह सेल 48-54 रुपसे प्रति शेयर पर की जाएगी. आफर का साइज 61.2 करोड़ या कुल आउटस्टैडिंग शेयरों का 7.8 फीसदी होगा. लोअर प्राइस बैंड पर Uber Technologies इसके जरिए 2,939 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
2 अगस्त को भारी उछाल
Zomato के शेयरों में 1 दिन ही पहले 2 अगस्त को करीब 20 फीसदी उछाल देखने को मिला था. जून तिमाही के अच्छे नतीजों के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ. जोमेटो ने जून-अगस्त तिमाही में 186 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में रिपोर्ट किए गए 359 करोड़ रुपए का लगभग आधा है. ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 67.44 फीसदी बढ़कर 1,413.9 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में ये 844.4 करोड़ था. कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में मुनाफे पर हमारा फोकस बना हुआ है. हम अपनी ग्रोथ के साथ कोई समझौता नहीं कर रहे हैं.
शेयर पर क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने 95 रुपए के लक्ष्य के साथ Zomato के शेयर पर बाय कॉल दी है. यूबीएस को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में लॉस और कम होता जाएगा. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने शेयर पर 100 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की कमाई उम्मीद के मुताबिक रही है और प्रॉफिटेबिलटी में सुधार आया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी Zomato का शेयर खरीदने की सलाह दी है और पहले की तरह टारगेट 100 रुपये बनाए रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि ब्लिंकिट के अधिग्रहण से कंपनी को फायदा होगा. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली ने भी 80 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)