/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/hQkv93rQXE3rRMLYpLxs.jpg)
Zomato: फूड डिलीवरी ऐप बेस्ड कंपनी जोमैटो के शेयरों में आज कमजोरी है.
Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी ऐप बेस्ड कंपनी Zomato के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में यह 51 रुपये तक कमजोर हुआ है. कंपनी ने 9 फरवरी को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. Zomato का घाटा वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 5 गुना बढ़कर 343 करोड़ रुपए रहा है. हालांकि रेवेन्यू सालाना आधार पर 1112 करोड़ रुपये से 75 फीसदी बढ़कर 1,948 करोड़ रुपये हो गया. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 70 फीसदी कमजोर हो चुका है. वहीं आईपीओ प्राइस से भी 20 फीसदी नीचे है. ऐसे में सवाल उठता है कि आगे इसका भविष्य क्या है. क्या भारी डिस्काउंट पर इसमें निवेश करना चाहिए.
जेएम फाइनेंशियल ने दिया हाई टारगेट
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Zomato के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 126 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 51 रुपये के लिहाज से इसमें 145 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Zomato के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. 3Q में कंसो एडजस्टेड EBITDA लॉस 265 करोड़ रहा है, जबकि इसके 280 करोड़ रहने का अनुमान था. कंपनी का रेवेन्यू मजबूत रहा है और यह अनुमान से 6 फीसदी ज्यादा है. कॉन्ट्रीब्यूशन मार्जिन की बात करें तो यह फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स में +5.1% और -4.5% रहा है, जो अनुमान से बेहतर है. GOV ग्रोथ 1% QoQ रही.
कंपनी का कहना है कि कमजोर मैक्रो एन्वायरमेंट का असर मुनाफे पर पड़ा है. हालांकि अब स्थिति बेहतर हो रही है. दूसरी ओर Blinkit, हाइपरप्योर और डाइनिंग आउट GOV/रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे हैं.
Home Loan EMI का 20% करें SIP, लोन खत्म होने तक वसूल हो जाएगा पूरा ब्याज
ग्लोबल ब्रोकरेज का व्यू
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Zomato में निवेश की सलाह दी है और 82 रुपये काटारगेट दिया है. जबकि गोल्डमैन सैक्स ने भी निवेश की सलाह बरकरार रखी है और 100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. हालांकि Nomura ने शेयर घटाने की सलाह देते हुए 50 रुपये का लक्ष्य सेट किया है. जेफरीज भी शेयर पर बुलिश है और खरीदारी की सलह देते हुए 100 रुपये प्रति शेयर टारगेट दिया है.
रिकॉर्ड हाई से 70 फीसदी कमजोर
Zomato का शेयर 23 जुलाई 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 76 रुपये रखा गया था, जबकि शेयर 115 रुपये पर बढ़त के साथ लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर 66 फीसदी बढ़कर 126 रुपये पर बंद हुआ. शेयर के लिए रिकॉर्ड हाई 169 रुपये है. अभी यह 51 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. यानी आईपीओ प्राइस से भी 20 फीसदी डिस्काउंट पर. वहीं यह शेयर रिकॉर्ड हाई से 70 फीसदी डिस्काउंट पर आ गया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)