/financial-express-hindi/media/post_banners/OVM02rkmmM6KFNlXdpLE.jpg)
तिमाही नतीजों के बाद Zomato के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. (reuters)
Zomato Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद Zomato के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में Zomato में 7 फीसदी की गिरावट है और यह 87 रुपये के भाव पर आ गया है. गुरूवार को यह 94 रुपये पर बंद हुआ था. वैसे देखें तो बाजार में बेहतर लिस्टिंग और लिस्टिंग के बाद शानदार तेजी देखने के बाद शेयर पर लगातार दबाव देखने को मिला है. Zomato में रिकॉर्ड हाई से करीब 50 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वैसे नतीजों के बाद भी एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. शेयर पर उनका टारगेट देखें तो करंट लेवल से निवेशकों को 67 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Zomato को दिसंबर तिमाही में घाटा उठाना पड़ा है. हालांकि कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है. कंपनी को इस दौरान 63.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी 352.6 करोड़ के नुकसान में थी. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 609.4 करोड़ से बढ़कर 1112 करोड़ रुपये रहा है.
निचले स्तरों से खरीदारी की सलाह
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट- रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि Zomato के शेयर ने नवंबर 2021 में अपना आलटाइम हाई 169 का लेवल टच किया था. उसके बाद से इसमें लगातरद करेक्शन देखने को मिल रहा है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर आ रहे हैं. इस वजह से निवेशकों का भरोसा नहीं बन पा रहा है. दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में गिरावट और बढ़ सकती है और यह 82 रुपये से 80 रुपये का भी लेवल दिखा सकता है. टेक्निकल चार्ट देखें तो शेयर को 70 रुपये से 75 रुपये के के बीच मजबूत सपोर्ट है. अगर शेयर इस लेवल तक आए तो निवेयाकों को यहां से खरीदारी करनी चाहिए. आगे शेयर में अच्छी तेजी आ सकती है.
दिग्गज ब्रोकरेज की राय
वहीं तिमाही नतीजों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. मॉर्गन स्टैनले ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 150 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं क्रेडिट सूईस ने खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन शेयर के लिए टारगेट 185 रुपये से घटाकर 120 रुपये कर दिया है. BofA सिक्योरिटीज ने भी शेयर में 115 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि MTU में ग्रोथ कमजोर रही है. GOV ग्रोथ में भी कमजोरी देखने को मिली है. इससे शेयर नियर टर्म में रेंजबाउंड रहेगा, हालांकि आगे रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहने का अनुमान है.
रिकॉर्ड हाई से आधा हुआ स्टॉक
Zomato के स्टॉक की लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बराद नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें करेक्शन है और यह अब 87 रुपये के भाव तक सस्ता हो चुका है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस या एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)