scorecardresearch

Zomato में 56% रिटर्न पाने का मौका, 6 महीने में स्टॉक ने डबल किया कर दिया है पैसा, तेजी के पीछे क्या है वजह

Zomato Block Deal: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Zomato के करीब 10 करोड़ शेयरों में ब्लॉकडील की खबर है. इन शेयरों में 94.7 रुपये की कीमत पर ट्रांजेक्शन हुआ.

Zomato Block Deal: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Zomato के करीब 10 करोड़ शेयरों में ब्लॉकडील की खबर है. इन शेयरों में 94.7 रुपये की कीमत पर ट्रांजेक्शन हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Zomato News

Zomato Outlook: जून तिमाही में कंपनी पहली बार मुनाफे में आई और मुनाफा 2 करोड़ रुपये रहा है. (file)

Zomato Stock Price: ऐप बेस्‍ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 4 फीसदी मजबूत होकर 99.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो एक साल के हाई के करीब है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Zomato में लगातार बड़ी ब्लॉकडील की खबरें आ रही हैं. कंपनी के करीब 10 करोड़ शेयरों में ब्लॉकडील की खबर है. इन शेयरों में 94.7 रुपये की कीमत पर ट्रांजेक्शन हुआ और कुल ट्रांजेक्शन की वैल्यू 947 करोड़ रही है. कंपनी की कुल इक्विटी के 1.17 फीसदी में बॅक डील की खबर है.

बता दें कि जून तिमाही में कंपनी पहली बार मुनाफे में आई है. Zomato का मुनाफा जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ का घाटा हुआ था. वहीं इस दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू करीब 71 फीसदी बढ़कर 2416 करोड़ रहा. मैनेजमेंट का कहना है कि आगे भी कंपनी अपनी मजबूत ग्रोथ बनाए रखेगी.

Advertisment

Rishabh Instruments IPO: वैल्‍युएशन है आकर्षक, करना चाहिए निवेश! कंपनी के साथ क्या हैं Good और Bad

156 रुपये तक जा सकता है स्‍टॉक

ब्रोकरेज हाउस Ventura Securities ने Zomato के शेयर में निवेश की सलाह दी है और इसके लिए 156 रुपये का बड़ा टारगेट रखा है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आगे चलकर Zomato के स्टॉक में और तेजी आएगी. ब्रोकरेज ने कहा कि यह Zomato की किस्मत पर 'लॉन्‍ग टर्म कंस्‍ट्रक्टिव'है. इंडस्‍ट्री स्‍ट्रक्‍चर में Zomato और स्विगी का एकाधिकार बने रहने की संभावना है, जिसमें अमेजॉन जैसी सीमित रुकावटें और भारतीय शहरों में सीमित नेटवर्क के कारण सीधे ऑर्डर देने वाली कंपनियों जैसे डॉटपे थ्राइव और ओएनडीसी के कमजोर ऑफरिंग शामिल हैं. नेटवर्क इफेक्‍ट, ब्रांडिंग, लास्‍ट-माइल डिलीवरी, कस्‍टमर यूजर व्यवहार (सुविधा और एडिक्‍शन) और व्यापक जियो ग्राफिकल पहुंच के आधार पर, ब्रोकरेज का मानना ​​​​है कि कंपनी का भविष्य में एकाधिकार हावी रहने की संभावना है. कंपनी द्वारा ब्लिंकिट का स्‍ट्रैटेजिक एक्‍वीजीशन बेहतर फैसला साबित हुआ है. रेवेन्‍यू बेहतर हो रहा है और उम्मीद है कि यह EBITDA पर भी पॉजिटिव असर डालेगा.

RIL AGM: मुकेश अंबानी ने इंश्योरेंस सेक्टर पर लगाया दांव, Jio Financial Services बेचेगी लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट

बुल और बियर केस में

ब्रोकरेज ने रेवेन्‍यू ग्रोथ और प्राइस टु सेल्‍स के आधार पर FY26 प्राइस के लिए संभावित तेजी और मंदी के आउटलुक तैयार किए हैं.

• बुल केस: ब्रोकरेज ने 22,000 करोड़ रुपये (46% की सीएजीआर ग्रोथ) का रेवेन्‍यू माना है और बुल केस में 8x के प्राइस टु सेल्‍स रेश्‍यो पर 8.4% का EBITDA मार्जिन रहने की उम्‍मीद है. इस लिहाज से बुल केस में शेयर 205 रुपये (सीएमपी से 118% अधिक) पर पहुंच सकता है.

• बियर केस: ब्रोकरेज ने 18000 करोड़ रुपये (36.5% की सीएजीआर ग्रोथ) का रेवेन्‍यू माना है और 4X की प्राइस टु सेल्‍स पर 7% का EBITDA मार्जिन का अनुमान है. इस लिहाज से बियर केस में स्‍टॉक का टारगेट प्राइस 84 रुपये (सीएमपी से 10.6% की गिरावट) दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Zomato Stock Market Investment