scorecardresearch

Zomato: कभी टेंशन देने वाला स्टॉक अब बन गया मल्टीबैगर, 6 महीने में पैसे किया डबल, अभी 50% मिल सकता है रिटर्न

Zomato Stock New Target Price: ऐप बेस्‍ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो का आउटलुक लगातार मजबूत होता जा रहा है. कभी निवेशकों के लिए सिर दर्द बन चुके इस शेयर में अब तूफानी तेजी है.

Zomato Stock New Target Price: ऐप बेस्‍ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो का आउटलुक लगातार मजबूत होता जा रहा है. कभी निवेशकों के लिए सिर दर्द बन चुके इस शेयर में अब तूफानी तेजी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Zomato Stocks Rose by 255Pc in just 1 year

Buy Zomato Stock: जोमैटो के तीनों बिजनेस के प्रॉफिटेबिलिटी में तेज सुधार के आउटलुक को देखते हुए स्टॉक का वैल्‍युएशन बेहतर है. (reuters)

Zomato Stock Price: ऐप बेस्‍ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato का आउटलुक लगातार मजबूत होता जा रहा है. कभी निवेशकों केलिए सिर दर्द बन चुके इस शेयर में अब तूफानी तेजी है. तेजी का आलम यह है कि बीते 6 महीने में स्टॉक में करीब 110 फीसदी तेजी आ चुकी है. जबकि आईपीओ के बाद लंबे समय तक शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे रहा था. फिलहाल कंपनी के बिजनेस को लेकर लगातार पॉजिटिव अपडेट आ रहे हैं. वहीं भारत में आनलाइन फूड डिलिवरी बिजनेस को लेकर संभावनाएं भी मजबूत बनी हुई हैं. ऐसे में Zomato इस सेक्टर में आने वाली ग्रोथ का लाभ लेने के लिए बेहतर स्थिति में बना हुआ है.

आज Zomato का शेयर करीब 110 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 6 महीने में इसमें 110 फीसदी तेजी आई है, जबकि 2023 में अबतक शेयर 85 फीसदी मजबूत हो चुका है. शेयर ने आज अपने एक साल का हाई बनाया है और यह 113 के लेवल तक पहुंच गया. अभी यह 110 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. शेयर के लिए लो 44 रुपये है. जबकि आईपीओ प्राइस 70 रुपये था.

Advertisment

Buy or Sell TCS: टीसीएस के नतीजों से बाजार निराश, कमजोर रेवेन्यू ने बिगाड़ा मूड, शेयर बेचें या खरीदें?

कैसा है स्‍टॉक का वैल्‍युएशन

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि Zomato के तीनों बिजनेस के प्रॉफिटेबिलिटी में तेज सुधार के आउटलुक को देखते हुए, हमारा मानना ​​​​है कि स्टॉक का वैल्‍युएशन अब काफी बेहतर है. इसलिए स्टॉक में मीनिंगफुल रीरेटिंग के लिए पर्याप्त स्‍पेस है. ब्रोकरेज का कहना है कि जबकि 160 रुपये का हमारा टारगेट प्राइस DCF बेस्‍ड है, लेकिन हमने SOTP फ्रेमवर्क का उपयोग करके हर बिजनेस के लिए निहित मल्‍टीपल का कैलकुलेशन करने का प्रयास किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगर करंट प्राइस देखें तो Zomato अपने डोमेस्टिक और ग्‍लोबल पियर्स की तुलना में आकर्षक दिख रहा है.

फूड डिलिवरी बिजनेस के लिए संभावनाएं?

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज के अनुसार फूड एग्रीगेटर स्पेस भारत में अभी भी शेरूआती स्‍टेज में है (हमारा अनुमान है कि 89% रेवेन्‍यू अभी यूजर बेस के टॉप 18% से आ रहा है), जो यह दिखाता कि जियोग्राफिक फुटप्रिंट को और अधिक विस्तार किए बिना मिड टर्म में रेवेन्‍यू ग्रोथ के लिए पर्याप्त स्‍पेस है. हमारे अनुमान के अनुसार, गोल्‍ड यूजर्स महीने में 9 बार जोमैटो से ऑर्डर करते हैं, जबकि नॉन-गोल्‍ड यूजर्स महीने में 2.7 बार ऑर्डर करते हैं. इसलिए, नॉन-गोल्‍ड यूजर्स द्वारा ऑर्डर बढ़ने की उम्‍मीद है.

Adani Ports: अडानी पोर्ट्स 1 साल के लो से 110% मजबूत, आगे भी रहेगी तेजी, ब्रोकरेज ने दिया है 1010 रुपये का टारगेट

रेटिंग और रिस्‍क फैक्‍टर्स

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Zomato पर अपनी BUY रेटिंग को दोहराया है और 160 रुपये का टारगेट दिया है. पहले ब्रोकरेज का टारगेट 120 रुपये था. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार है और यह आगे भी जारी रहने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज ने इंडियन इंटरनेट स्‍पेस में Zomato को अपना टॉप पिक बताया है. हालांकि कुछ रिस्‍क यह है कि डिस्‍क्रीशनरी स्‍पेंडिंग में मंदी, निगेटिव बाहरी फैक्‍टर कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन को बाधित कर रहे हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Zomato Stock Market Investment