/financial-express-hindi/media/post_banners/P3oNTtl5CGsXrryoODMu.jpg)
Zomato Stock: आज जोमैटो का शेयर 13 फीसदी मजबूत होकर 98.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो एक साल का नया हाई है. (reuters)
Zomato Stock Price: ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 13 फीसदी मजबूत होकर 98.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो एक साल का नया हाई है. गुरूवार को यह 87 रुपये पर बंद हुआ था. Zomato का मुनाफा जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ का घाटा हुआ था. वहीं इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू करीब 71 फीसदी बढ़कर 2416 करोड़ रहा. मैनेजमेंट का कहना है कि आगे भी कंपनी अपनी मजबूत ग्रोथ बनाए रखेगी. फिलहाल नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और 130 रुपये तक का टारगेट दिया है.
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ZOMATO में निवेश की सलाह दी है और 110 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 86 रुपये के लिहाज से इसमें 28% रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि फूड डिलिवरी बिजनेस भारत में अभी भी शुरूआती स्टेज में है, ऐसे में इस सेक्टर में ग्रोथ की संभावनाएं हैं. इसका फायदा ZOMATO जैसे ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनियों को होगा, क्योंकि कंपनी इस सेक्टर में डॉमिनेंट पोजिशन पर है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY23-25 के दौरान एडजस्टेड रेवेन्यू CAGR 43% रह सकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि 4QFY24 तक कंपनी का EBITDA पॉजिटिव हो जाएगा. कंपनी 5% EBITDA मार्जिन FY25 में दिखा सकती है.
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने शेयर में Reduce रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 60 रुपये दिया है जो पहले 45 रुपये था. यानी करंट प्राइस से इसमें 31% गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज का मानना है कि कोर फूड डिलिवरी और Q-commerce बिजनेस में FY24F और FY25F के दौरान मजबूत ग्रोथ देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज ने FD लॉन्ग टर्म एडजस्टेड EBITDA मार्जिन के अनुमान को GOV का 5.1% बनाए रखा है.
ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने Zomato पर 'ओवरवेट' रेटिंग बनाए रखी है और 100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस HSBC ने भी शेयर पर 'buy' रेटिंग दी है और 102 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि Jefferies ने Zomato पर 'buy' रेटिंग दी है और 130 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि जून तिमाही में कंपनी मुनाफे में आने में सफल रही है, जिससे दूसरी चिंताएं भी कम हो गई है. 130 रुपये का टारगेट और करंट प्राइस 86 रुपये के लिहाज से शेयर में 51 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
Zomato का मुनाफा जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ का घाटा हुआ था. वहीं इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू करीब 71 फीसदी बढ़कर 2416 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1414 करोड़ रुपये था. डिमांड ग्रोथ रिकवरी, इनफ्लेशन में नरमी और फूड डिलिवरी लायल्टी प्रोग्राम मजबूत होने से कंपनी को फायदा हुआ है. कंपनी का एडजस्टेड एबिटडा 12 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का एडजस्टेड एबिटडा मार्जिन 0.4 फीसदी पर रहा. क्विक कॉमर्स बिजनस को छोड़ दें तो एडजस्टेड रेवेन्यू 2402 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना बेसिस पर 33 फीसदी की ग्रोथ रही है.
मैनेजमेंट का कहना है कि हम अपने बिजनेस को कम जटिल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने बिजनेस के भीतर सही लोगों को सही जगह पर रख रहे हैं. आगे भी कंपनी का मुनाफा बेहतर होता रहेगा. अगले कुछ साल तक 40% से ज्यादा YoY टॉपलाइन (एडजस्टेड रेवेन्यू) ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us