/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/q12MAfDJAlmsx8jzPmjn.jpg)
Zomato IPO Price Updates: Shares plunged to all-time low today: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. (File)
Zomato Shares Fall to Record Low: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. आज Zomato का शेयर करीब 14 फीसदी टूटकर 46 रुपये के लेवल पर आ गया. यह अबतक का सबसे निचला लेवल है. असल में 613 करोड़ शेयरों या करीब 78 फीसदी शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ है, जिसके बाद इसमें भारी बिकवाली देखने को मिली है. बता दें कि लॉक-इन पीरियड कुछ खास निवेशकों के लिए होता है. जब भी किसी स्टॉक में लॉक-इन खत्म होता है तो वे निवेशक अपने शेयर बेच सकते हैं.
रिकॉर्ड हाई से 76 फीसदी टूटा
Zomato का शेयर पिछले साल 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. कंपनी का आईपीओ प्राइस 76 रुपये था. जबकि कंपनी का शेयर बीएसई पर 51 फीसद प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वहीं लिस्ट होने के बाद से शेयर 169 रुपये के भाव तक पहुंच गया जो रिकॉर्ड हाई है. अब यह 46 रुपये पर आ गया है. यानी रिकॉर्ड हाई से इसमें 73 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इस साल अबतक शेयर में 65 फीसदी गिरावट रही है. बता दें कि लॉक इन पीरियड का नियम उन कंपनियों पर लागू होता है, जिनके प्रमोटर्स नहीं होते हैं. Zomato में प्रमोटर्स की होल्डिंग जीरो है.
शेयर अवॉएड करने की सलाह
Zomato ने अपनी लिस्टिंग के बाद से ही महत्वपूर्ण अंडरपरफॉर्मेंस देखा है और इसमें रिकॉर्ड हाई से भारी गिरावट आई है. ग्लोबल लेवल पर केंद्रीय बैंकों द्वारा दर रेट हाइक की शुरुआत और तकनीकी क्षेत्र में भारी बिकवाली की वजह से निवेशकों ने शेयर से दूरी बनाई. इसके अलावा, कंपनी को प्रॉफिटेबिलिटी दिखाने में अभी समय लगेगा. बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट की बात करें तो उन स्टार्टअप्स पर दबाव है, जिनमें अभी मुनाफा नहीं आ रहा है. उन्होंने ऑनलाइन फूड सर्विसेज प्लेटफार्म में मजबूत स्थिति के बावजूद Zomato का शेयर अवॉएंड करने की सलाह दी है.
ब्लिंक कॉमर्स का अधिग्रहण
हाल ही में Zomato ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारीद दी थी कि कंपनी बोर्ड ने क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंक कॉमर्स (पूर्व में ग्रोफर्स इंडिया) के 33,018 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. यह 4,447.48 करोड़ रुपये में एक ऑल-स्टॉक डील है. यह अधिग्रहण 13,46,986.01 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर है. Blinkit का कामकाज 15 शहरों में फैला है. कंपनी का एवरेज डिलीवरी टाइम 15 मिनट से कम है. एवरेज ऑर्डर वैल्यू जोमैटो के मुकाबले ज्यादा है. मई में Blinkit ने करीब 79 लाख ऑर्डर दर्ज किए थे और एवरेज ऑर्डर वैल्यू 509 रुपये थी. ऐसे में जोमेटो को अपने डिलीवरी फ्लीट का बेहतर उपयोग करने में भी मदद मिलेगी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)