/financial-express-hindi/media/post_banners/ZVg3qETDTlRzQqyAE6IB.jpg)
Zomato: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही लगातार कमजोरी देखने को मिली है.
Zomato Latest Stock Price: फूड डिलीवरी ऐप बेस्ड कंपनी Zomato के शेयरों में इसकी लिस्टिंग के बाद से ही लगातार कमजोरी देखने को मिली है. हालत यह है कि शेयर अभी 50 रुपये के आस पास कारोबार कर रहा है, जबकि आईपीओ के लिए इसका भाव 76 रुपये रखा गया था. जिसने आईपीओ में पैसे लगाए थे, उनके 30 फीसदी पैसे इसमें डूब चुके हैं. अगर आप भी आईपीओ के समय शेयर खरीद कर फंस गए हैं तो टेंशन ना लें. चार्ट पर शेयर के लिए पॉजिटिव सेंटीमेंट दिख रहे हैं और आने वाले दिनों में इसमें तेजी आ सकती है. 2 दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने इसमें निवेश की सलाह दी है और 30 फीसदी तक अपसाइड की उम्मीद जताई है. नए निवेशक भी अच्छे खासे डिस्काउंट पर चल रहे शेयर खरीद सकते हैं.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Zomato के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 70 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 53 रुपये की तुलना में यह 30 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ऑनलाइन फूड डिलिवरी बिजनेस में है और इस सेक्टर में आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. भारत में अभी यह बिजनेस शुरूआती स्टेज में है. ऐसे में इस सेक्टर में मजबूत प्रेजेंस का फायदा आगे Zomato को मिलेगा. Zomato FY23-25 के दौरान 29% CAGR की मजबूत ग्रोथ दिखा सकती है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि कंपनी 2QFY24 तक मुनाफे में आ जाएगी. FY25 में इसके ब्रेकइवेन पर आने की उम्मीद है. हालांकि Blinkit का अधिग्रहण और सीनियर मैनेजमेंट लेवल पर हाई एट्रिशन रिस्क भी हैं.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी Zomato में निवेश की सलाह दी है और 65 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि Q4FY23 में 29% CAGR ग्रोथ दिख सकती है. जबकि फूड डिलिवरी GOV फ्लैट रह सकता है. यह सीजनली कमजोर तिमाही साबित हो सकती है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि फूड ऑर्डरिंग AOV में 1% QoQ कमजोरी आ सकती है, जो गोल्ड मेंबर्स के लिए डिलिवरी फीस में छूट के चलते संभव है. B2B बिजनेस में 26% QoQ ग्रोथ दिख सकती है. एडजस्टेड रेवेन्यू ग्रोथ 9.5% QoQ और 68% YoY रहने का अनुमान है. कंसो EBITDA तिमाही आधार पर फ्लैट रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का भी मानना है कि आगे फूड डिलिवरी बिजनेस सेग्मेंट में जैसे जैसे ग्रोथ आएगी, कंपनी को फायदा होगा.
रिकॉर्ड हाई से कितने छूट पर मिल रहा है शेयर
Zomato का शेयर 23 जुलाई 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 76 रुपये रखा गया था, जबकि शेयर 115 रुपये पर बढ़त के साथ लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर 66 फीसदी बढ़कर 126 रुपये पर बंद हुआ. शेयर के लिए रिकॉर्ड हाई 169 रुपये है. अभी यह 53 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. यानी आईपीओ प्राइस से भी 20 फीसदी डिस्काउंट पर. वहीं यह शेयर रिकॉर्ड हाई से 69 फीसदी डिस्काउंट पर आ गया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)