/financial-express-hindi/media/post_banners/VCYTqde0ZP0SlJQB58LQ.jpg)
Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Zomato, Tata Motors, 3i Infotech, Advait Infratech, REC, Engineers India, INEOS Styrolution India, KPI Green Energy, Archean Chemical Industries, Five Star Business Finance, IEX, Alstone Textiles (India), Dredging Corporation of India जैसे शेयर शामिल हैं.
Zomato
Zomato के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने साढ़े चार साल पहले फूड डिलीवरी दिग्गज दीपिंदर गोयल और टीम को ज्वॉइन किया था.
Tata Motors
Tata Motors बीएसई सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज लैब्स की जगह लेगी. बीएसई ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के स्थान पर एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में टाटा मोटर्स को जोड़ने का फैसला किया है. साथ ही एसएंडपी बीएसई 100 और सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स में, अडानी पावर और इंडियन होटल्स कंपनी अडानी टोटल गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की जगह लेगी. यह बदलाव 19 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगे.
3i Infotech
3i Infotech का स्टॉक फोकस में होगा क्योंकि आईटी कंपनी को पूरे भारत में डाटा सेंटर्स सहित HPCL कार्यालयों, रिफाइनरी में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के मैनेजमेंट के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से एक कांट्रैक्ट मिला है. 3 साल के लिए इस कांट्रैक्ट की कुल वैल्यू लगभग 51 करोड़ रुपये है.
Advait Infratech
Advait Infratech को कंपनी के वर्टिकल ऑफ इमरजेंसी रेस्टोरेशन सिस्टम डिपार्टमेंट के तहत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 18 करोड़ रुपये का है.
REC
REC ने Gadag II-A ट्रांसमिशन को रिन्यू ट्रांसमिशन वेंचर्स को बेच दिया है. राज्य द्वारा संचालित बिजली परियोजना वित्त कंपनी ने कंसडिरेशन प्राप्त किया है और उसके अनुसार Gadag II-A ट्रांसमिशन में अपनी संपूर्ण हिस्सेदारी को ट्रांसफर कर दिया है, जो वर्तमान में इसकी सहायक आरईसीपीडीसीएल के पास है.
Engineers India
Engineers India को चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से परियोजना प्रबंधन और EPCM सर्विसेज का ऑर्डर मिला है. कंपनी को मनाली रिफाइनरी में OHCU रिवैम्प, CDWU और ग्रुप- II LOBS परियोजना के लिए संबंधित ऑफ-साइट सुविधाओं के लिए समग्र परियोजना प्रबंधन और ईपीसीएम सेवाओं के लिए चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से ऑर्डर प्राप्त हुआ है.
INEOS Styrolution India
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि संजीव वासुदेव ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वह कंपनी की समितियों के सदस्य नहीं रह गए हैं.
KPI Green Energy
KPI ग्रीन एनर्जी को 5.40 MWdc सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता के लिए GEDA से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिला है. कंपनी को कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर अनुपम रसायन इंडिया के तहत 5.40 MWdc सोलर पावर प्लांट की क्षमता के लिए गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (GEDA) से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिला है.