scorecardresearch

Stocks in News : खबरों के दम पर आज Zomato, Wipro, Kotak Bank, Adani Enterprises सहित फोकस में रहेंगे ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News, Stocks to Watch, Stocks in Focus

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 नवंबर 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज यानी 27 नवंबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Zomato, Wipro, Kotak Mahindra Bank, Adani Enterprises, TCS, RailTel, Ola Electric, Exide Industries, Signature Global, Vodafone Idea, Devyani International, Exide Industries, Zaggle Prepaid Ocean Services, UltraTech Cement, Patanjali Foods, Swiggy, M&M जैसे शेयर शामिल हैं. 

Zomato

ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो क्यूआईपी के जरिये फंड जुटाने के लिए इश्‍यू लेकर आई है. इश्‍यू के लिए न्यूनतम मूल्य 265.91 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. यह इश्‍यू सोमवार को खुल गया है. फंड जुटाने का उद्देश्य कारोबार को बढ़ाना और बही-खाते को मजबूत करना है. 

Wipro

Advertisment

टेक्‍नोलॉजी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी विप्रो ने अतिरिक्त 4 साल के लिए आईटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के निरंतर विकास के लिए ऑटोमोटिव समाधान में ग्‍लोबल लीडर मारेली के साथ अपने काम के विस्तार की घोषणा की है. यह परियोजना मारेली के उत्पादों और सेवाओं के लिए बाजार में लगने वाले समय को कम करने में मदद करेगी.

Kotak Mahindra Bank

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अनसिक्‍योर्ड पर्सनल लोन बुक हासिल करने के कोटक महिंद्रा बैंक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अक्टूबर में, कोटक बैंक ने लोन पोर्टफोलियो हासिल करने के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

Adani Enterprises

अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स की ज्‍वॉइंट वेंचर कंपनी अप्रिल मून रिटेल ने कोकोकार्ट वेंचर्स में 74 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. कोकोकार्ट वेंचर्स अब अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और कंपनी का ज्‍वॉइंट वेंचर है. अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स, अडानी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.

TCS

सरकार ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के 30 लाख रक्षा कर्मियों की पेंशन प्रक्रिया से संबंधित अनुबंध को आगे बढ़ा दिया है. टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा कि वह 2020 से इस अनुबंध पर काम कर रही है और उसके हस्तक्षेप से पेंशन वितरण प्रक्रिया को केंद्रीकृत कर और बैंक सेवा शुल्क को समाप्त कर सालाना 250 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिली है. 

Railtel Corporation of India

जी एंटरटेनमेंट और इसकी सहायक कंपनी मार्गो नेटवर्क्स को सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कपंनी रेलटेल कॉरपोरेशन के खिलाफ मध्यस्थता याचिका में हार का सामना करना पड़ा है. रेलटेल कॉरपोरेशन द्वारा मांग पर कंटेंट (सीओडी) के लिए अनुबंध खत्म करने के कारण शुरू हुए विवाद पर गठित एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने मार्गो नेटवर्क्स के दावे को खारिज कर दिया.

Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक ने कमर्शियल सेग्‍मेंट में उतरने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ‘गिग’ स्कूटर की सीरीज पेश की. कंपनी ने शहरी यात्रियों के निजी इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 जेड भी पेश किया है. इसकी कीमत 59,999 रुपये है. 

stocks in news Stock in Focus stocks to watch