scorecardresearch

टेलिकॉम और 5G सेक्टर की नौकरियों में 33.7% का इजाफा, ग्लोबल जॉब वेबसाइट की रिपोर्ट

Indeed की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2019 से अगस्त 2022 के बीच साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी नौकरियों में 81% का इजाफा हुआ है.

Indeed की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2019 से अगस्त 2022 के बीच साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी नौकरियों में 81% का इजाफा हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
5G, telecom jobs, 33.7 pc growth, Job postings, telecommunications

इन्डीड की वेबसाइट पर जारी गई यह रिपोर्ट सितंबर 2021 से सितंबर 2022 के बीच के डेटा के एनालिसिस के आधार पर तैयार की गई है.

ग्लोबल जॉब वेबसाइट ‘इन्डीड’ (Indeed) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि देश में इस साल 5G और टेलिकॉम सेक्टर में नौकरियों में खासा इजाफा देखा गया है. इन्डीड की वेबसाइट पर जारी गई यह रिपोर्ट सितंबर 2021 से सितंबर 2022 के बीच के डेटा के एनालिसिस के आधार पर तैयार की गई है. इसके मुताबिक पिछले एक साल में टेलिकॉम और 5G सेक्टर की नौकरियों में 33.7 फीसदी का इजाफा देखा गया.

एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को दिया दीपावली गिफ्ट, एफडी रेट में किया इजाफा, ये हैं नई दरें

Advertisment

इन्डीड इंडिया के करियर एक्सपर्ट सौमित्र चंद ने कहा, ''भारत में 5जी का बेसब्री से इंतजार किया गया है. वहीं कंपनियों ने 5जी तकनीक और सेवाओं को विकसित करने के लिए पहले से ही पेशेवरों को काम पर रखना शुरू कर दिया था. उद्यमों द्वारा 5G को त्वरित गति से अपनाने के साथ, हम संभवतः अगले कुछ तिमाहियों में इन भूमिकाओं के लिए काम पर रखने में तेजी देखेंगे.''

FD Rates Hike: एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को दिया दीपावली गिफ्ट, एफडी रेट में किया इजाफा, ये हैं नई दरें

सौमित्र चंद ने कहा कि आने वाले दिनों में सुरक्षा सिस्टम को डिजाइन करने वाले टैलेंट की डिमांड बढ़ेगी, जो नई तकनीक के अनुकूल होने के लिए नेटवर्क आर्किटेक्चर को मजबूत कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ''नौकरी चाहने वालों और उद्योग दोनों को बड़े पैमाने पर यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे नए बढ़े हुए दूरसंचार क्षेत्र को पूरा करने के लिए साइबर सुरक्षा के लिए एक मजबूत सिस्टम को तैयार करें.''  

स्कूल बस में मिला 80 किलो का अजगर, रेस्क्यू में वन विभाग के भी छूटे पसीने

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक महीने में ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों (Customer Service Representatives) और संचालन सहयोगियों (Operations Associates) में 13.91 प्रतिशत और 8.22 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. 

रिपोर्ट के मुताबिक COVID-19 महामारी के दौरान मजबूत साइबर सुरक्षा की जरूरत को महसूस किया गया, क्योंकि इस दौरान अधिकतर काम ऑनलाइन माध्यमों से किये जा रहे थे. इन्डीड के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 से अगस्त 2022 के बीच "साइबर सुरक्षा" से जुड़ी हुई नौकरियों में 81 प्रतिशत का इजाफा हुआ है

Jobs 2 Telecom Industry 5g