scorecardresearch

Agniveervayu Recruitment 2023: अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा की तारीख और एग्जाम सिटी का नाम जारी, चेक करें डिटेल

Agniveervayu Recruitment 2023: इंडियन एयरफोर्स ने विज्ञापन संख्या अग्निवीरवायु रिक्रूटमेंट 01/2023 के तहत आवेदन किए उम्मीदवारों की परीक्षा शेड्यूल जारी की है.

Agniveervayu Recruitment 2023: इंडियन एयरफोर्स ने विज्ञापन संख्या अग्निवीरवायु रिक्रूटमेंट 01/2023 के तहत आवेदन किए उम्मीदवारों की परीक्षा शेड्यूल जारी की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Agniveervayu Recruitment 2023

Agniveervayu Recruitment 2023: एयरफोर्स में बतौर अग्निवीरवायु भर्ती होने के लिए अधिकतम आयु 21 साल है.

Agniveervayu Recruitment 2023: इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने अपकमिंग अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा 2023 (Agniveervayu Recruitment 2023) की तारीख और एग्जाम सेंटर का एलान कर दिया है. इस बार संबंधित भर्ती प्रकिया में शामिल उम्मीदवार एयर फोर्स की वेबसाइट पर दर्ज इमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से परीक्षा की तारीख और एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या अग्निवीर वायु भर्ती 01/2023 के तहत अप्लाई किया था वे एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर हाल ही में जारी किए गए डिटेल को देख सकते हैं. एयर फोर्स ने नोटिफिकेशन के जरिए यह जानकारी दी है.

Agniveervayu Recruitment 2023: एडमिट कार्ड

जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या अग्निवीर वायु भर्ती 01/2023 के तहत इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा की तारीख से 24 से 48 घंटे पहले अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड को सेव कर लेना चाहिए. साथ हीं उन्हें इसकी फोटोकॉपी भी प्रिंट करवा लेनी चाहिए ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आसानी से उपलब्ध करा सकें.

Advertisment

बिहार में आज से जाति आधारित गणना शुरू, नीतीश बोले- उपजाति नहीं सिर्फ जाति की होगी गिनती

ऐसे चेक करें परीक्षा की तारीख और एग्जाम सिटी

  • विज्ञापन संख्या अग्निवीर वायु भर्ती 01/2023 के तहत भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार सबसे पहले एयरफोर्स की संबंधित आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं. होगा.
  • होम पेज नजर आ रहे Announcement सेक्शन पर क्लिक करें
  • अब स्क्रीन पर ओपन हुए प्राम्प्ट में संबंधित ब्यौरे को सावधानीपूर्वक देखें.
  • यहां दिखाई दे रहे अग्निवीरवायु 01/2023 के लिए परीक्षा की तारीख और परीक्षा शहर का नाम आपके लॉगिन में उपलब्ध है, के आगे टिमटिमा रहे Click Here लिंक पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते हीं आपके सामने एक नया विंडों ओपन हो जाएगा. अब मांगी गई जरूरी डिटेल जैसे कि ईमेल आईडी और पासवर्ड भरकर लॉग-इन कर लें.
  • लॉग-इन करते हीं आपके स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन होगा और यहां आपके परीक्षा शहर और परीक्षा की तारीख के बारे में ब्यौरा मिलेगा.

NEET PG 2023: मेडिकल कालेज के MD, MS और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, 27 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाई

Agniveervayu Recruitment 2023: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

उम्मीदवार का जन्म 27 जून, 2002 और 27 दिसंबर, 2005 के बीच होना चाहिए. एयर फोर्स में बतौर अग्निवीरवायु एनरोलमेंट कराने की तारीख के हिसाब से उम्मीदवार की अधिकतम आयु 21 साल होनी चाहिए. बता दें कि एयरफोर्स ने करीब 3500 अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए पिछले साल 7 नवंबर से 23 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे थे.

Agniveervayu Recruitment 2023: वैवाहिक स्थिति

केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही इंडियन एयर फोर्स में अग्निवीरवायु के रूप में एनरोलमेंट के लिए एलिजिबिल हैं. सेलेक्शन होने पर, अग्निवीरवायु को 4 साल की अवधि के लिए एयर फोर्स में एनरोलमेंट किया जाएगा. एनरोलमेंट होने पर अग्निवीरवायु को एयर फोर्स  की जरूरतों के आधार पर मिलिटरी ट्रेनिंग दिया जाएगा. अग्निवीरवायु को हर साल 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी.

Agniveervayu Recruitment 2023: सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को सालाना इंक्रीमेंट के साथ फिक्संड सैलरी 30,000 रुपये हर महीने अग्निवीर पैकेज दिया जाएगा. साथ हीं एयर फोर्स में लागू रिस्क और हार्डशिप एलाउंस, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस भत्ते के भी  चयनित अग्निवीरवायु को मिलेंगे.

Iaf Government Jobs Jobs