/financial-express-hindi/media/post_banners/1asK6ZIlPuwf6haFTzp1.jpg)
NTA ने एंट्रेस टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दिया है कि वह एडमिट कार्ड पर दिए गए गाइडलाइन को सावधानी पूर्वक पढ़ लें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए देशभर में आयोजित कराए जाने वाले ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA-PG 2022) और ऑल इंडिया कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (AICE- JRF/SRF-PhD 2022) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इन दोनों नेशनल लेवल के परीक्षाओ में इस बार शामिल होने वाले आवेदित स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड NTA के आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से या इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) के आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. NTA के मुताबिक AIEEA -PG 2022 और AICE-JRF/ SRF-PhD 2022 एंट्रेंस टेस्ट 20 सितंबर को क्रमशः सुबह और दोपहर की पाली में आयोजित कराई जाएगी.
देश के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च प्रोग्राम में दाखिले की दौड़ के लिए आयोजित कराए जा रहे एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार NTA की तरफ से मिले आवेदन संख्या और अपने जन्मतिथि की मदद से अपना एडमिट कार्ड एनटीए या आईसीएआर के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. NTA ने दोनों परीक्षा शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दिया है कि वह एडमिट कार्ड पर छपे गाइडलाइन को सावधानी पूर्वक पढ़ लें.
ऐसे करें अपना एडमिट डाउनलोड
- सबसे पहले दिए गए आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाएं
- फिर होमपेज पर दिखाई दे रहे Download Admit Card – ICAR (PhD) 2022 या Download Admit Card – ICAR (PG) 2022 पर क्लिक करें
- अब एक अतिरिक्त वेबपेज खुलेगा और सामने स्क्रीन पर Admit Card- ICAR(PhD) 2022 या Admit Card- ICAR(PG) 2022 दिखाई देगा
- अब मांगी गई डिटेल भरें
- सबमिट करते ही सामने स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा
- अब अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें साथ ही उसकी एक प्रिंट भी निकलवा लें
कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे कम दरों पर कार लोन? तमाम ऑफर्स पर विचार करने के बाद करें फैसला
NTA हेल्प डेस्क
एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए परीक्षा केन्द्र पर एडमिट कार्ड की प्रति लेकर जाना अनिवार्य होगा. इसे NTA या ICAR के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने में किसी भी तरह की मुश्किलें आने पर समाधान पाने के लिए उम्मीदवार एनटीए के हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 / 011-6922770 पर संपर्क कर सकते हैं या इस इमेल icar@nta.ac.in के जरिए भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को अपनी समस्या बता सकते हैं.