scorecardresearch

Air India Expansion Plan: एयर इंडिया को चलाना होगा बड़ा भर्ती अभियान, 470 विमानों के लिए रखने होंगे 6500 से ज्यादा पायलट

Air India Expansion Plan : एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से जिन 470 विमानों की खरीद का सौदा किया है, उनके लिए उसे 6500 से ज्यादा पायलट्स की जरूरत पड़ेगी.

Air India Expansion Plan : एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से जिन 470 विमानों की खरीद का सौदा किया है, उनके लिए उसे 6500 से ज्यादा पायलट्स की जरूरत पड़ेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Air India Deal, Pilot Recruitment, एयर इंडिया, पायलट की भर्ती, एयरबस, बोइंग डील

Air India Expansion Plan: टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया में जल्द ही बड़े पैमाने पर पायलट्स की भर्ती शुरू हो सकती है. (File Photo)

Air India will require more than 6,500 pilots for 470 planes : टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू होने सकता है. दरअसल कंपनी ने हाल ही में एयरबस और बोइंग को 470 विमानों की खरीद का पक्का ऑर्डर दिया है. इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि इन विमानों को उड़ाने के लिए कंपनी को 6500 से ज्यादा पायलट्स की भर्ती करनी पड़ेगी. यह भी साफ ही है कि इन विमानों के लिए जरूरी अन्य क्रू मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ की संख्या तो पायलट्स से भी कई गुना ज्यादा होगी.

एयर इंडिया ने कुल 840 विमानों का दिया है ऑर्डर

दरअसल एयर इंडिया की एयरबस और बोइंग से हुई डील में 470 विमानों की संख्या तो पक्के ऑर्डर (Firm Order) की है. एयर इंडिया ने इनके अलावा 370 और विमानों की खरीद का ऑप्शन भी डील में रखा है. जिन्हें मिलाकर पूरा ऑर्डर 840 विमानों का है. यानी अगर कंपनी ज्यादा विमान खरीदने के ऑप्शन का इस्तेमाल करती है, तो उनके लिए पायलट और क्रू मेंबर अलग से रखने होंगे. जाहिर है उस हालत में एयर इंडिया का भर्ती अभियान और भी बड़ा हो जाएगा. एयर इंडिया की एयरबस और बोइंग के साथ हुई डील को इतिहास में विमानों के सबसे बड़े ऑर्डर में से एक माना जा रहा है.

Advertisment

Also Read : Holy Special Train: होली पर 16 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे, देखें रूट और लिस्ट

टाटा ग्रुप की सभी एयर लाइन्स के पास अभी 3000 से ज्यादा पायलट

एयर इंडिया के पास अभी 113 विमान हैं, जिन्हें उड़ाने के लिए उसके पास करीब 1600 पायलट हैं. जानकारों के मुताबिक पिछले कुछ अरसे में कई बार ऐसा हुआ है, जब बेहद लंबी दूरी की उड़ानें क्रू मेंबर्स की कमी के कारण या तो देर से रवाना हुई हैं या उन्हें रद्द करना पड़ा है. एयर इंडिया की दो सब्सिडियरी कंपनियों एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के पास कुल 54 विमान हैं, जिन्हें उड़ाने के लिए उसके पास करीब 850 पायलट हैं. इसके अलावा टाटा समूह के ज्वाइंट वेंचर विस्तारा के पास भी 600 पायलट हैं, जो उसके 53 विमानों को उड़ाते हैं. इस तरह एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया के पास कुल मिलाकर 3000 से कुछ अधिक पायलट हैं, जो इनके 220 विमानों को उड़ाते हैं. जानकारों का कहना है कि एयर इंडिया ने हाल ही में एयरबस को जो ऑर्डर दिए हैं, वे ज्यादातर उन विमानों के लिए हैं, जिन्हें काफी लंबी दूरी की फ्लाइट्स में इस्तेमाल किया जाएगा. इनमें से हर विमान के लिए कमांडर्स और फर्स्ट ऑफिसर्स को मिलाकर 26 से लेकर 30 तक पायलट्स की जरूरत होगी.

Also Read : Job Survey: सीनियर प्रोफेशनल्स की नौकरी पर खतरा, लेकिन फ्रेशर्स के लिए सुधरेंगे हालात, सर्वे में सामने आईं कई अहम बातें

ट्रेनिंग एकैडमी भी बनाने वाली है एयर इंडिया

एयर इंडिया के पूर्व कमर्शियल डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक एयर इंडिया जब इतनी बड़ी संख्या में विमान खरीद रही है, तो उसने इन्हें उड़ाने के लिए पायलट्स और सहयोगी स्टाफ की भर्ती की विस्तृत योजना भी जरूर तैयार की होगी. ऑर्डर किए गए विमानों की डिलीवरी में जितना वक्त लगेगा, उसका इस्तेमाल कंपनी पायलट्स की भर्ती और टाइप रेटिंग के लिए कर सकती है. टाइप रेटिंग एक खास तरह की ट्रेनिंग होती है, जिसके बाद ही कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) रखने वाला कोई पायलट किसी खास विमान को उड़ाने के लिए क्वालिफाई करता है. इसके लिए बड़ी संख्या में फ्लाइट सिमुलेटर्स की भी जरूरत पड़ती है. गौरतलब है कि एयर इंडिया ने कुछ समय पहले ही पायलट ट्रेनिंग एकैडमी बनाने का एलान भी किया था.

Air India Boeing Airbus