/financial-express-hindi/media/post_banners/3xHTLTYM2xathGcMLvg8.jpg)
अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली के पीजी कोर्स में दाखिले प्रक्रिया शूरू
AUD PG Admission Online: बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (AUD) के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी के सभी 27 पीजी कोर्स में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन भरना होगा.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली के सभी 27 में 20 पीजी कोर्स में दाखिला नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई गई कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस एग्जाम (NTA CUET-PG 2022) के स्कोर के आधार पर होगी. बाकी 7 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए राज्य स्तरीय यूनिवर्सिटी AUD इंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराएगी. इस परीक्षा में शामिल होकर इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिला ले सकेंगे.
AUD Admissions 2022: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Admissions ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर PG Admissions ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगर आपने CUET-PG 2022 की परीक्षा में शामिल होने के लिए फार्म भरते समय AUD को चुना था तो CUET के स्कोर के आधार पर एडमिशन के लिए Online Form CUET ऑप्शन पर क्लिक करें, नहीं तो डायरेक्ट के लिए Online Form Non-CUET ऑप्शन पर क्लिक करें. याद रहे इस बार यूनिवर्सिटी अपने 20 पीजी कोर्स में CUET के माध्यम से प्रवेश देने का एलान किया है. शेष 7 पीजी कोर्स में ही दाखिले के लिए Online Form Non-CUET के जरिए आवेदन मांगा गया है.
- Online Form CUET या Online Form Non-CUET ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद खुले नए विंडो पर अपना नाम, इमेल, पता, पासवर्ड, मोबाइल नंबर समेत जरूरी डिटेल भर कर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन कर बेसिक डिटेल भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- अब फीस जमा कर एप्लिकेशन फार्म सबमिट कर दें.
- भविष्य में जरुरत पड़ने पर एप्लिकेशन फार्म की प्रति उपलब्ध करा सकें उसके लिए उसकी एक प्रति प्रिट करवा लें.
यूनिवर्सिटी ने बताया है कि पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरूआत 7 अक्टूबर 2022 से शुरू की गई है. एप्लिकेशन फार्म 27 अक्टूबर 2022 तक स्वीकार की जाएगी. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि जो उम्मीदवार इस बार आयोजित कॉमन एग्जाम CUET-PG 2022 में शामिल हुए और उन्होंने NTA-CUET का फार्म भरते समय दाखिले के लिए अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली को चुना था ऐसे सभी अभ्यर्थियों को एक बार फिर से AUD के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
पीजी की 1399 सीटों पर एडमिशन के लिए मांगे गए आवेदन
यूनिवर्सिटी में यूजी ओर पीजी की कुल मिलाकर 2522 सीटें हैं. जिनमें से 1123 सीटें अंडर ग्रेजुएट कोर्स और 1399 सीटें पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए हैं. पीजी के इन्ही सीटों पर एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी ने प्रक्रिया शुरू की गई है. यूनिवर्सिटी ने बताया है कि CUET के नियमों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) गाइडलाइन के आधार पर एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. और इसी आधार पर दाखिले का मौका दिया जाएगा.