/financial-express-hindi/media/post_banners/CGYi6VmDHpsI4sNnegm5.webp)
सर्वे में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, स्पेन, यूके और यूएस जैसे देशों की बड़ी कंपनियों को शामिल किया गया.
KPMG 2022 CEO Outlook : केपीएमजी 2022 सीईओ आउटलुक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका की वजह से लोगों की नौकरी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के करीब 46 फीसदी सीईओ आने वाले 6 महीनों में बड़े स्तर पर छटनी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जबकि 39 प्रतिशत सीईओ ने पहले से ही नई हायरिंग पर रोक लगा रखी है. केपीएमजी ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में दुनिया भर के अलग-अलग देशों की बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत की. बातचीत में केपीएमजी ने सीईओ से मंदी की आशंका और उसके निपटने की उनकी रणनीति को लेकर सवाल पूछे है.
गैरकानूनी लोन ऐप से रहें अलर्ट, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स
केपीएमजी ने भारत, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन, अमेरिका और ब्रिटेन समेत करीब 11 देशों में किये अपने सर्वे में बैंकिंग, कंज्यूमर, मोटर्स मार्केट, टेलीकॉम समेत अलग-अलग सेक्टर्स की 1300 कंपनियों को शामिल किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि "इंटरनेशनल मार्केट में मंदी की आशंका की वजह से उथल-पुथल हो सकती है. मार्केट की इसी उतार-चढाव को देखते हुए 39 प्रतिशत सीईओ ने पहले ही कंपनी में नई हायरिंग को फ्रीज कर दिया है, जबकि 46 फीसदी आने वाले 6 महीनों में कंपनी में छटनी करने की तैयारी में हैं."
अब 2000 रु तक UPI पेमेंट्स होगी फ्री, NPCI ने जारी किया नोटिफिकेशन
साथ ही रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी की पॉलिसी से नाखुश, करियर में तरक्की, उद्योग में बदलाव, वेतन से नाखुशी, समेत अन्य कारणों से बड़ी संख्या में लोगों ने इस्तीफे दिये हैं. रिपोर्ट बताया गया है कि 58% कंपनियों को मंदी के हल्के और छोटे होने की उम्मीद है. 10 में से 8 को लगता है कि यह हल्की मंदी 12 महीनों यानी एक साल तक रह सकती है. हालांकि, तीन-चौथाई पहले ही एहतियाती कदम उठा चुके हैं.
इस रिपोर्ट की खास बातें
- सर्वे में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, स्पेन, यूके और यूएस जैसे प्रमुख देशों की कंपनियों को शामिल किया गया.
- रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट में उतार-चढाव का माहौल बना रहेगा.
- मंदी की आशंका के चलते 39% सीईओ ने पहले ही हायरिंग पर रोक लगा रखी है.
- 46 फीसदी सीईओ आने वाले 6 महीनों में करेगी छटनी.
- कंपनी पॉलिसी समेत अन्य कारणों से बड़ी संख्या में लोग छोड़ रहे हैं नौकरी.