/financial-express-hindi/media/post_banners/IYPUjke20p22zV4EIFQf.jpg)
BHU में एडमिशन के लिए सिर्फ सीयूईटी का एग्जाम पास करना काफी नहीं है
BHU Admissions 2022 : CUET के नतीजे जारी होने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने अपने यहां पर अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. बीएचयू में एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इससे पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के नतीजों के ऐलान के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा BHU को उन उम्मीदवारों की लिस्ट दी गई थी, जिन्होंने एडमिशन के लिए BHU को प्राथमिकता पर रखा है. खबर के मुताबिक लिस्ट में साढ़े सात लाख उम्मीदवारों के नाम हैं. वहीं BHU में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स की सिर्फ 18 हजार सीटें हैं. यानी एक सीट पर करीब 41 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है.
अब आवेदन के दो दिन के भीतर ही मिल जाएंगे पैसे, PFRDA ने घटाकर आधी की समय सीमा
BHU में एडमिशन के लिए सिर्फ सीयूईटी का एग्जाम पास करना काफी नहीं है. क्योंकि यूनिवर्सिटी के एडमिशन रूल्स के मुताबिक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में अंकों को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है. इसका मतलब ये है कि CUET का टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों में जिनके बोर्ड में सबसे ज्यादा नंबर होंगे उन्हें ही यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिया जाएगा.
उम्मीदवार 03 अक्टूबर रात को 11:59 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवार को अपने निजी जानकारी और एकेडमिक डिटेल्स के साथ ही CUET टेस्ट की अपनी स्कोर शीट की डिटेल्स भी भरनी होगी. ऐसे में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सावधानी से भरने की जरूरत है. क्योंकि यूनिवर्सिटी की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि उम्मीदवार द्वारा एक बार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार की कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in को खोलें.
- वेबसाइट के होम पेज पर दिये गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई निजी, एकेडमिक डिटेल्स और CUET टेस्ट की अपनी स्कोर की डिटेल्स भरें.
- एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को उसकी एक कॉपी को अपने पास निकलकर रखनी चाहिए.