scorecardresearch

BARC Recruitment 2021: 63 पदों के लिए करें अप्लाई, 78,800 रु तक की मिलेगी सैलरी

BARC Recruitment 2021: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने 63 वैकेंसी पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

BARC Recruitment 2021: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने 63 वैकेंसी पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
BARC Recruitment 2021 you can apply for 63 posts can get salary upto 78,800 rupees know full details

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने 63 वैकेंसी पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

BARC Recruitment 2021: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने योग्य लोगों से रेडिएशन मेडिसिन रिसर्च सेंटर (RMRC) कोलकाता और BARC मुंबई में 63 वैकेंसी पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2021 है और आवेदक BARC की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर लॉग इन करके वैकेंसी की डिटेल्स को चेक और अप्लाई कर सकते हैं.

वैकेंसी की डिटेल

नोटिफिकेशन के मुताबिक, वैकेंसी की संख्या और उनकी सैलरी की जानकारी इस प्रकार है:

Advertisment
  • RMRC में मेडिकल/ साइंटिफिक ऑफिसर/E (नूक्लियर मेडिसिन)- 1 पद- 78,800 रुपये.
  • RMRC में मेडिकल/ साइंटिफिक ऑफिसर/D (नूक्लियर मेडिसिन)- 1 पद- 78,800 रुपये.
  • RMRC में टेक्नीकल ऑफिसर/D (नूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट)- 1 पद- 67,700 रुपये.
  • BARC और RMRC में नर्स/A- 19 पद- 44,900 रुपये.
  • BARC में सब-ऑफिसर/B- 6 पद- 35,400 रुपये.
  • RMRC में साइंटिफिक असिस्टेंट/C (नूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट)- 7 पद- 44,900 रुपये.
  • BARC में साइंटिफिक असिस्टेंट/B (पैथोलॉजी)- 2 पद- 35,400 रुपये.
  • BARC में साइंटिफिक असिस्टेंट/B (नूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट)- 2 पद- 35,400 रुपये.
  • BARC में साइंटिफिक असिस्टेंट/B (रेडियोग्राफी)- 1 पद- 35,400 रुपये.
  • RMRC में फार्मासिस्ट/B- 1 पद- 29,200 रुपये.
  • BARC में ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर-कम- फायरमैन/A- 11 पद- 21,700 रुपये.

एंट्री पे के साथ, चुने गए आवेदकों को केंद्रीय सरकार के नियमों के तहत अलायंसेज के लिए योग्य होंगे. इन वैकेंसी के अलावा स्टाइपैंड पर ट्रेनी के लिए 10 और वैकेंसी मौजूद हैं. ये वैकेंसी कंप्यूटर ऑपरेशन या हेल्थ फिजिसिस्ट, लेबोरेटरी टेक्नीशियन और डेंटल टेक्नीशियन- हाइजिनिस्ट में स्पेशलाइजेशन के लिए हैं. इन पदों के लिए स्टाइपेंड 10,500 से 18,000 रुपये के बीच है.

2021 में बढ़ेगी नौकरियां! 53% कंपनियां करेंगी नए लोगों की नियुक्ति

कैसे करें आवेदन ?

  • BARC नोटिफिकेशन के मुताबिक, नोटिफिकेशन और ऐप्लीकेशन फीस को केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा.
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी 2021 को खत्म होगी.
  • ऐप्लीकेशन के ऑनलाइन सब्मिशन के लिए, आवेदकों को आधिकारिक BARC वेबसाइट- recruit.barc.gov.in पर जाना होगा.
  • आवेदकों को निर्देशों को ध्यान से बढ़ना चाहिए.
  • अगर आवेदक को एक से ज्यादा पद के लिए अप्लाई करना है, तो उसे हर एक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा और हर पद के लिए अलग से फीस का भुगतान करना होगा.
  • आवेदकों को आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन ऐप्लीकेशन को सब्मिट करने का सुझाव दिया जाता है, जिससे भीड़भाड़ से बचा जा सके.
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति, PWD और महिला कैटेगरी के आवेदकों के लिए ऐप्लीकेशन फीस में छूट दी जाएगी.
Government Jobs