/financial-express-hindi/media/post_banners/plK0LE2r1GJomhskz1kV.jpg)
पीएम मोदी ने ‘रोजगार मेले’ में 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये.
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से रोजगार मेले का शुभारंभ किया है. इस अवसर पर 75,000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिये गए हैं. इन सभी की पोस्टिंग केन्द्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों व विभागों में रहेगी. रोजगार मेले के तहत 10 लाख लोगों को नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार रोजगार मेले के जरिए सयम-समय पर लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र देगी.
धनतेरस की तारीख को लेकर अभी भी हैं कनफ्यूज? ये है शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
नए रोजगार के अवसरों का हो रहा है सृजन
पीएम मोदी ने कहा कि लोकल लेवल पर युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में आस्था, आध्यात्म और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों विकसित किया जा रहा है. आधुनिक इंफ्रा के विकास से टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश कई मामलों में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि देश में पहले के मुकाबले निर्यात सेक्टर में भारी इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि कार से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो सामान तक का निर्माण देश में बढ़ा है और अब इनका एक्सपोर्ट किया जा रहा है.
स्टार्टअप की संख्या 80 हजार से ज्यादा हुई
पीएम मोदी के मुताबिक देश के स्टार्टअप सेक्टर में बहुत तेजी आई है, 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्टअप थे, आज उनकी संख्या 80 हजार को पार कर चुकी है. इसके साथ ही स्टार्टअप के जरिए देश के युवा पूरी दुनिया में नाम कमा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है. इन सालों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार पैदा हुए हैं.
मध्य प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल
केन्द्रीय मंत्री भी दे रहे हैं नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही कई केन्द्रीय मंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंडीगढ़ में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुग्राम में आयोजित रोजगार मेला में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये.