scorecardresearch

नई नौकरी की है तलाश या चाहते हैं बदलना? ये टॉप 5 जॉब सर्च ऐप कर सकते हैं आपकी मदद

Top Job Search App: यहां टॉप 5 जॉब सर्च ऐप के बारे में जानकारी साझा की गई है. ये आपको अच्छी नौकारी दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

Top Job Search App: यहां टॉप 5 जॉब सर्च ऐप के बारे में जानकारी साझा की गई है. ये आपको अच्छी नौकारी दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
jobs search App

Jobs Search App: इन दिनों Linkedin युवाओं के बीच रोजगार तलाशने का एक पापुलर प्लेटफार्म बन गया है.

Best Job Search App: लंबे समय से एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं. अब नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं या फिर नौकरी के बदले मोटी सैलरी मिले, उस मौके का इंतजार है. मौजूदा समय में जॉब सर्च के काम को तमाम पापुलर प्लेटफार्म व ऐप ने आसान बना दिया है. मोटी सैलरी वाली मनमुताबिक जगह पर अच्छी नौकारी तलाशने में ये आपकी मदद कर सकते हैं. यहां टॉप 5 जॉब सर्च ऐप के बारे में जानकारी साझा की गई है. इन्हें नौकरी ढूंढने के लिए आजमा सकते हैं.

Linkedin (लिंक्डइन)

इन दिनों Linkedin युवाओं के बीच रोजगार तलाशने का एक पापुलर प्लेटफार्म बन गया है. अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है. 20 साल से अधिक पुराने हो चुके इस प्लेटफार्म ने अपनी सेवाएं 2003 में शुरू की. Linkedin खासतौर पर प्रोफेशनल नेटवर्किग के लिए इस्तेमाल होता है. इस प्लेटफार्म पर विभिन्न कंपनियां जॉब ऑफर का ब्योरा शेयर करते हैं और नौकरी तलाश करने वाले उम्मीदवार यानी जॉबसीकर संबंधित लिंक की मदद से डायरेक्ट अपना रिज्यूम या बायोडेटा भेज अप्लाई करते हैं. गूगल प्लेस्टोर के मुताबिक Linkedin ऐप को एक 100 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Naukri डॉट कॉम

Advertisment

इस भारतीय जॉब सर्च प्लेटफार्म की स्थापना 1997 में हुई थी. उसके बाद से इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल नौकरी तलाशने में खूब किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2016 में नौकरीडॉटकॉम के पास 49.5 मिलियन जॉब की तलाश करने वाले लोगों का डेटाबेस था. मौजूदा समय में गूगल प्लेट स्टोर से इस प्लेटफार्म के ऐप को 100 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.

अपना ऐप (apna App)

apna app एक फ्री जॉब सर्च ऐप है. ये नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को उनके पसंदीदा जगह पर मोटी सैलरी वाली जॉब ढूंढने में मदद करता है.इस ऐप को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा की जानकारी रखने वाले यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. मौजूदा समय में 100 लाख से अधिक बार इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है.

Freshers World

इस प्लेटफार्म के ऐप को 10 लाख से अधिक बार गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के बीच यह प्लेटफार्म भी काफी पापुलर है.

Shine डॉट कॉम

मौजूदा समय में अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के बीच यह प्लेटफार्म भी काफी पापुलर है. इस प्लेटाफार्म पर तमाम दिग्गज कंपनियों में मौके बारे में पता जॉबसीकर को पता चलता है.

Jobs 2