/financial-express-hindi/media/post_banners/55yErkCexTdLjDKLyWaF.jpg)
Best Career Options after 12th: अगर आपने 12वीं साइंस से की है तो हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं.
Best Career Options after 12th: स्कूल में बोर्ड एग्जाम के लिए सबसे पहले छात्रों का स्ट्रीम तय होता है. स्कूल में ही छात्र तय कर लेते हैं कि वो आगे साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में अपना करियर बनाएंगे. हालांकि 12वीं के बाद असली लड़ाई तब शुरू होती है जब छात्रों को यह तय करना होता है ग्रेजुएशन की पढ़ाई किस सब्जेक्ट से करें. कई छात्र 12वीं में पढ़ाई साइंस में करते हैं लेकिन ग्रेजुएशन में वह आर्ट्स पढ़ते हैं और करियर में शानदार सफलता भी हासिल करते हैं. आइये जानते हैं कुछ ही ऐसे ही बेस्ट मेडिकल और नॉन-मेडिकल कोर्सेस के बारे में जो छात्रों के लिए एक बेहतर करियर ऑप्शन हो सकते हैं.
मेडिकल फील्ड में करियर
साइंस साइड से पढ़ाई करने के बाद जरूरी नहीं की आप आईआईटी ही करें. आप मेडिकल में भी अपना भविष्य बना सकते हैं. हेल्थकेयर, फार्म और बायोटेक सेक्टर में नौकरियां भी खूब निकलती हैं. 12वीं के बाद यह विज्ञान के छात्रों द्वारा चुना जाने वाला सबसे लोकप्रिय क्षेत्र है. इस फिल्ड में आने के बाद आप जनरल फिजिसियन, मेडिकल प्रेक्टिशनर, रिसर्चर, मेडिकल ऑफिसर बन सकते हैं. इस फिल्ड में ये कोर्सेज प्रमुखता से छात्रों द्वारा चुना जाता है.
- Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery (MBBS)
- Bachelor of Dental Surgery (BDS)
- Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (BHMS)
- Bachelor of Pharmacy (BPharma)
- Bachelor of Nursing (BSc Nursing)
- Bachelor of Physiotherapy (BPT)
- Bachelor of Medical Laboratory & Technology (BMLT)
- Bachelor of Veterinary Sciences & Animal Husbandry (BVSc & AH)
- Bachelor of Naturopathy & Yogic Sciences (BNYS)
नई नौकरी की है तलाश या चाहते हैं बदलना? ये टॉप 5 जॉब सर्च ऐप कर सकते हैं आपकी मदद
नॉन-मेडिकल फिल्ड में करियर
साइंस के छात्र जिन्होंने 12वीं में मैथ से पढ़ाई की है, उनके पास करियर में कई आप्शन मौजूद रहते हैं. ऐसे छात्र सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एयरोनॉटिकल इंजीनियर, मरीन इंजीनियर, ग्राफिक डिजाइनर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, आर्किटेक्ट, पायलट, रक्षा अधिकारी, मर्चेंट नेवी ऑफिसर और अन्य पेशे में अपना किस्मत आजमा सकते हैं. जो छात्र इस क्षेत्र में करियर बनाने में रुचि रखते हैं, वो इन कोर्सेज को चुन सकते हैं.
- B.E/B.Tech in Computer Science Engineering
- B.E/B.Tech in Mechanical Engineering
- B.E/B.Tech in Civil Engineering
- B.E/B.Tech in Aeronautical Engineering
- B.E/B.Tech in Marine Engineering
- B.E/B.Tech in Naval Architecture
- Bachelor of Computer Applications
- BArch (Bachelor of Architecture)
विज्ञान के अलावा यहां भी करियर बनाने मौका
विज्ञान का छात्र होने के कई फायदे हैं. ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं में साइंस लेकर पढ़ाई की थी वो इसके बाद कॉमर्स और आर्ट भी पढ़ सकते हैं. ऐसे छात्र जो आगे साइंस में करियर नहीं बनाना चाहते हैं, वे इन क्षेत्रों में अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.
- Bachelor of Journalism & Mass Communication (BJMC)
- BBA LLB (5-year integrated programme)
- BCom (in Accounting and Commerce)
- Bachelor of Science (in Design)
- BHM in Hospitality & Travel
- areer in Non-medical field