/financial-express-hindi/media/post_banners/dp6zNrVNY35HXYuw02Tt.jpg)
BHU ने अंडरग्रेजुएट कोर्स (BA Arts, BA Social Science, BA Shasrti, BALLB, BCom, BSc और BSc Ag) में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई गई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG 2022) में मिले स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की है. BHU के विभिन्न यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर संबंधित प्रोग्राम की पहली कट-ऑफ लिस्ट देख सकते हैं.
B.A. आर्ट्स की कट-ऑफ
यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस (FMC) में संचालित B.A. आर्ट्स प्रोग्राम में दाखिले के लिए जारी पहली कट-ऑफ लिस्ट में सामान्य उम्मीदवारों के लिए 340 स्कोर निर्धारित किए गए हैं. ओबीसी के लिए 333, एससी के लिए 290, एसटी के लिए 250, ईडब्ल्यूएस के लिए 333 और बीएचयू कर्माचारियों के बच्चों (एंप्लाई वार्ड-EW) के लिए 4 स्कोर पहली कट-ऑफ लिस्ट में निर्धारित की गई है. वहीं महिला महाविद्यालय (MMV) में केवल लड़कियों के एडमिशन के लिए B.A. आर्ट्स प्रोग्राम की कट-ऑफ लिस्ट में जनरल कैटेगरी-339, ओबीसी-328, एससी-274, एसटी-233, ईडब्ल्यूएस-333 और EW-100 तय की गई है.
B.A. सोशल साइंस और B.A. शास्त्री की कट-ऑफ
/financial-express-hindi/media/post_attachments/X0CwuMBXzq3FGh0RmEQf.jpg)
B. Sc. Maths और Bio ग्रुप की कट-ऑफ लिस्ट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/i5e89waepxcxSwt4ffQF.jpg)
BALLB, BCom और BSc Ag की पहली कट-ऑफ
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ZOR7nNf4eYpiSFsf8Whq.jpeg)
जनरल और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अपने-अपने कैटेगरी में कट-ऑफ के बराबर या उससे अधिक CUET-UG 2022 में स्कोर हासिल किया है तो उन्हें यूनिवर्सिटी की तरह से सलाह है कि वे निर्धारित आखिरी तारीख से पहले संबंधित कोर्स की एडमिशन फीस जमा करके सीट जरुर लॉक करा लें. इसके लिए वह स्टूडेंट पोर्टल पर जरूरी डिटेल देकर लॉग-इन करके एडमिशन की प्रक्रिया जरुर पूरी करा लें. ऑनर्स सब्जेक्ट या कोर्स को लॉक करने के लिए स्टूडेंट पोर्टल पर एक लॉकिंग ईमेल मुहैया कराया गया है, उम्मीदवार यहां से संबंधित एडमिशन कमेटी को अपना अनुरोध भेज सकते हैं.
UGC NET 2022: यूजीसी नेट फेज-4 की आंसर की जारी, 24 अक्टूबर तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
जारी नोटिफिकेशन में बीएचयू ने उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट संबंधित कोर्स की फीस पेमेंट करते वक्त डेस्कटॉप सिस्टम या लैपटॉप का इस्तेमाल करें. उम्मीदवारों को स्मार्टफोन के जरिए बीएचयू ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल को ओपेन करते समय किसी भी तरह की गड़बड़ी न हों या इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए यूनिवर्सिटी ने इसके न इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
यूनिवर्सिटी ने निर्देश में साफ-साफ कहा है कि जो उम्मीदवार तय समय के भीतर अपना संबंधित कोर्स फीस जमा नहीं कर पाते हैं, वे अगले राउंड का कट-ऑफ जारी होने के बाद कोर्स कॉम्बिनेशन चेंज करने या एडमिशन प्रक्रिया का लाभ नहीं उठा पाएंगे. यानी अगर योग्य उम्मीदवार पहले राउंड की कट-ऑफ जारी होने के बाद एडमिशन सुनिश्चित करा लेते हैं तो उन्हें अगले राउंड की कट-ऑफ जारी होने के बाद कोर्स कॉम्बिनेशन चेंज करने का मौका मिल सकता है.